Entertainment

माधुरी दीक्षित की कार्बन कॉपी थी ये हीरोइन, शादीशुदा क्रिकेटर को दे बैठी दिल, खुशी-खुशी बन गई दूसरी पत्नी – Bollywood actress Farheen Khan who Lookalike Madhuri Dixit become pregnanat before Marriage To Cricketer manoj prabhakar Quit Acting where is she now

मुंबई. यह कहानी है 1992 में आई फिल्म ‘जान तेरे नाम’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस की जिसकी खूबसूरती का जमाना कायल था. फिल्म के गाने भी बहुत मकबूल हुए थे. एक्ट्रेस को माधुरी दीक्षित की हमशक्ल कहा गया. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस फरहीन खान की. 90 के दशक में फरहीन बॉलीवुड का जान-माना चेहरा थीं. उनकी निजी जिंदगी भी बहुत चर्चा में रही. शादीशुदा क्रिकेटर को दिल दे बैठी थीं. खुशी-खुशी दूसरी बीवी बन गईं और एक्टिंग छोड़ दीं. फरहीन खान को माधुरी दीक्षित के कार्बन कॉपी कहा जाता था. उनके नैन-नक्श और चेहरे की हाव-भाव बिल्कुल माधुरी दीक्षित जैसे थे. ‘जान तेरे नाम’ तो बॉक्स ऑफिस पर अफल रही लेकिन वह बॉलीवुड में खास मुकाम नहीं बना सकीं.

फरहीन ने पीक पर अपना करियर छोड़ दिया और भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर से शादी कर ली. शादी के बाद वह मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हो गईं. फरहीन बिजनेस में भी हाथ आजमा रही हैं. ऑर्गेनिक स्किनकेयर लाइन कंपनी चलाती हैं. नैनीताल में एक होमस्टे भी फरहीन चलाती हैं. उन्होंने पिछले साल अपने एक इंटरव्यू में जीवन के उतार-चढ़ाव, बॉलीवुड करियर और शादी पर खुलकर बात की थी.

फरहीन ने बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में बताया था, ‘मेरे परिवार से कोई भी सदस्य एक्टिंग की दुनिया में नहीं था. रीना रॉय-बरखा रॉय मेरी मां की बचपन की सहेली हैं. मस्ती-मस्ती में मैंने फोटोशूट किया. संयोग से उसी बिल्डिंग में एक प्रोड्यूसर रहते थे. उन्हें फोटोशूट पसंद आया और इस तरह से मुझे पहली फिल्म मिली. मुझे फिल्मों में आने के लिए कोई स्ट्रगल नहीं करना पड़ा. मेरी पहली फिल्म ‘जान तेरे नाम’ 1991 में शूट हुई थी और फरवरी 1992 में रिलीज हुई थी. मैंने 1996 में संजय दत्त के साथ अमानत भी की थी. मैंने 2000 तक काम किया. मैं फैमिली को बहुत ज्यादा तवज्जो देती हूं.’

जब शादीशुदा डायरेक्टर ने सगी भांजी से कर ली शादी, समाज को दिखाया ठेंगा लेकिन बर्बाद हो गया करियर

दिल पर पत्थर रखकर अक्षय कुमार को बुलाती थीं भैया 1993 में रिलीज हुई ‘सैनिक’ में फरहीन ने अक्षय कुमार की बहन की भूमिका निभाई थी. फरहीन ने बताया था कि मुझे अक्षय पर क्रश था, ऐसे में जब शूटिंग के दौरान जब उसे भैया कहकर बुलाना पड़ता था तो वह अंदर तक हिल जाती थीं. फरहीन ने बताया, ‘जब मैं 90 के दौरान घूमने गई थी तब पहली बार अक्षय को शूटिंग करते देखा था. गुड लुकिंग, हैंडसम चेहरा पसंद आया था. तभी से अ‍क्षय कुमार के साथ काम करने का ख्याल आया था.’

दादा साहेब फालके अवॉर्ड के सवाल पर छलका हेमा मालिनी का दर्द – ‘मिथुन अच्छे एक्टर हैं लेकिन…’

‘मैं अपने पति की दूसरी पत्नी हूं’फरहीन की मां हिंदू थीं और पिता मुस्लिम थे. मुस्लिम धर्म की कट्टरता से फरहीन को चिढ़ थी. उन्होंने इंटरव्यू में बताया, ‘मुझे बचपन से लगता था कि मुझे हिंदू लड़के से शादी करनी है. मुझे मुस्लिम धर्म की कट्टरता पसंद नहीं थी. मैं अपने पति मनोज प्रभाकर की दूसरी पत्नी हूं.’

अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलासा करते हुए फरहीन ने बताया, ‘मेरी मनोज प्रभाकर से पहली मुलाकात ट्यूलिप स्टार होटल की जिम में हुई थी. सभी उनसे ऑटोग्राफ ले रहे थे. मैं तब उन्हें नहीं पहचानती थी लेकिन वो मुझे पहचानते थे. पहली ही मुलाकात में मुझे वो पसंद आए. बातों का सिलसिला शुरू हुआ. ये बात 1993 की है और 1994 में मेरी उनसे शादी हो गई. जब मैं उनकी जिंदगी में आई तब उनकी शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही थी. शुरू में हम दोस्त थे. मैं उनसे 10 साल छोटी हूं. फेरों वाली शादी तो 2009 में हुई. हालांकि मेरा निकाह बहुत पहले हो चुका था.’

Tags: Bollywood news, Ronit Roy

FIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 11:45 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj