this horse unique diet eat kaju badan and desi ghee

Last Updated:May 19, 2025, 15:34 IST
बाड़मेर जिले के शिव उपखण्ड क्षेत्र के बालासर निवासी अश्वप्रेमी रावल सिंह सोढा उन लोगों में से एक हैं, जिनके पास दर्जनों घोड़े हैं. लेकिन उनका सबसे पसंदीदा तूफान हर रोज ड्राईफ्रूट से ही नाश्ता करता है.X
तूफान घोड़े के साथ रावल सिंह
हाइलाइट्स
रावल सिंह का घोड़ा तूफान रोज ड्राईफ्रूट्स खाता है.तूफान सिंधी नस्ल का घोड़ा है, जो रेवाली चाल चलता है.तूफान ने कई रेस जीती और पुरस्कार जीते हैं.
बाड़मेर:- कहते हैं कि शौक बड़ी चीज होती है और उसके लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं. ऐसे में घोड़े पालने वाले लोगों के लिए एक घोड़े की देख-रेख के लिए भले ही महीने के लाखों रुपये खर्च करने पड़े, लेकिन उन्हें इस बात का कतई मलाल नहीं होता है.
बाड़मेर जिले के शिव उपखण्ड क्षेत्र के बालासर निवासी अश्वप्रेमी रावल सिंह सोढा उन लोगों में से एक हैं, जिनके पास दर्जनों घोड़े हैं. लेकिन उनका सबसे पसंदीदा तूफान हर रोज ड्राईफ्रूट से ही नाश्ता करता है. हर रोज देशी घी, हरा चारा, चने, मूंगफली, गेंहू की बालियां और सूखा चारा इसको खिलाया जाता है.
ऐसे शुरू किया घोड़ा पालनअश्वप्रेमी रावल सिंह सोढा के मुताबिक, बचपन से ही वह अपने पिता खुमान सिंह सोढा के अश्व प्रेम को देखते आ रहा है और उन्हीं के नक्शे कदमों पर चलते हुए उन्होंने घोड़ो को पालना शुरू किया है. वह दिन के कई घण्टे घोड़ो के बीच गुजारते है और उनकी देख-रेख वह अपने परिवार के सदस्यों की ही तरह करता है.
देश के ख्यातिनाम पशु मेले में तूफान हवा से बाते करता हुआ कई पुरस्कार और खिताब को अपने नाम कर चुका है. बालासर निवासी रावल सिंह सोढ़ा के मुताबिक, वह लंबे समय से अश्व प्रेमी हैं और तूफान सहित आधा दर्जन अश्व उनके यहां हैं. वह बताते हैं कि तूफान घोड़ा काजू-बादाम का शौकीन है और वह तूफान की तरह तेज दौड़ता है. तूफान अब तक 3-4 रेस जीत चुका है.
इस नस्ल का है तूफानतूफान सिंधी नस्ल का घोड़ा है, जो रेवाली चाल चलता है. रावल सिंह तूफान का अपने बच्चों से भी ज्यादा ख्याल रखते हैं. वह बताते हैं कि तूफान को रोजाना ड्राई फ्रूट्स के साथ-साथ देशी घी, मूंगफली, चना, हरा और सूखा चारा भी खिलाते हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Barmer,Rajasthan
homerajasthan
रावल सिंह का तूफान करता है हवा से बातें, काजू-बादाम और देशी घी पहली पसंद