Rajasthan
घर में घुसा ये भारी भरकम विशालकाय जीव, महिला के घुसते ही अटैक के लिए खोला मुंह

वन कर्मी वीरेंद्र सिंह ने लोकल 18 को बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में एक किसान के घर में कच्ची टपरी बनी हुई थी उसके अंदर मगरमच्छ घुस गया जब महिला किसी काम से अंदर गई तो मगरमच्छ खतरे का आभास देखकर अटैक करने ही वाला था कि महिला की नजर पड़ गई.