This invitation reaches every guest in a jiffy, saves a lot of expense and time. – हिंदी
रवि पायक/भीलवाड़ाः शादियों का सीजन चालू हो गया है और ताबड़तोड़ हर शहर और गांव में शादियां देखी जा रही है. आज के आधुनिक दौर में टेक्नोलॉजी का अच्छा उदाहरण देखने को मिल रहा है. जहां पुराने दौर में शादियों की तैयारी की शुरुआत सबसे पहले कंकू पत्री छपवाने से की जाती है और अंतिम समय तक मेहमानों को कंकू पत्री बांटी जाती थी. कई बार तो कंकू पत्री (निमंत्रण पत्र) मेहमानों तक समय पर नहीं पहुंच पाती थी. लेकिन अब बदलते वक्त के साथ कंकू पत्री और मेहमानों को बुलावा देने का न्योता भी बदल गया है.
ऐसे में आज के डिजिटल जमाने के साथ अब यह कंकू पत्री भी डिजिटल होने लगी है. जो चुटकी बजाते ही हर मेहमान के पास यू पहुंच जाती है. आजकल हर कोई व्यक्ति शादी के पहले डिजिटल इनविटेशन बनवा रहा है और मोबाइल और सोशल मीडिया के माध्यम से यह डिजिटल इनविटेशन हर मेहमान तक आसानी से पहुंच जाता है और इसकी डिमांड भी इन दिनों बहुत बढ़ गई है. इससे शादी में कंकू पत्री छपवाने का खर्चा भी बच जाता है और कम समय में यह है डिजिटल इनविटेशन पहुंच जाती है. जिससे समय की भी बचत होती है.
यह भी पढ़ें- पिता ने बेटे की शादी में छपवाया ऐसा कार्ड…तुरंत हो गया Viral, चारों तरफ हो रही खूब चर्चा, देखें फोटो
डिजिटल इनविटेशन बनवाने की मांगडिजिटल इनविटेशन बनाने वाले रौनक कहते हैं कि इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. अप्रैल और मई में सबसे ज्यादा शादियों के सावे हैं. ऐसे में शादियों की तैयारी हर कोई व्यक्ति बड़े ही जोरदार तरीके से करता है. आजकल के आधुनिक जमाने में हमारे क्लाइंट सबसे ज्यादा डिजिटल इनविटेशन बनवाने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि यह डिजिटल इनविटेशन देखने में काफी सुंदर और आकर्षित लगता है और सोशल मीडिया और व्हाट्सएप, फेसबुक के माध्यम से यह मेहमान तक बहुत कम समय में पहुंचाया जा सकता है. जिससे मेहमानों तक कंकू पत्री बांटने की झंझट और समय बचता है और कंकू पत्री छपवाने का भी खर्च इससे बहुत बच जाता है.
आजकल बढ़ रही इसकी डिमांडदीपक ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि अभी कुछ दिन बाद मेरी शादी होने वाली है. जैसे ही परिवार में शादी की बात चलती है तो सबसे पहले मेहमानों की लिस्ट और उन्हें न्योता भेजने के लिए कंकू पत्री छपवाने की झंझट रहती है. ऐसे में जहां कंकू पत्री छपवाने के लिए खर्च भी बहुत लगता है तो कंकू पत्री बांटने में भी काफी समय लग जाता है और कई बार तो समय तक कंकू पत्री मेहमान तक नहीं पहुंच पाती है. ऐसे में डिजिटल इनविटेशन आज के दौर में सबसे अच्छा साधन है. जो आसानी से व्यस्त जमाने में भी मेहमानों तक आसानी से पहुंच जाती है. इससे काफी फायदा होता है.
.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 15:32 IST