this iphone price slash like never before 20000 rupees discount can buy till stock left hurry now- ₹20,000 से ज्यादा गिर गई इस तगड़े iPhone की कीमत, फैंस ने खरीदने के लिए लगाई दौड़, स्टॉक खत्म होना तय

हाइलाइट्स
आईफोन 14 प्लस को 79,900 रुपये के बजाए 58,999 रुपये में घर लाया जा सकता है.कैमरे की बात करें तो ऐपल iPhone 14 Plus में 12-मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा है.फोन पर ऑफर तभी तक वैलिड है जब तक स्टॉक बचा हुआ है.
ऐपल आईफोन किसे पसंद नहीं होता है, लेकिन महंगी कीमत की वजह से हर कोई इसे नहीं खरीद पाता है. जिसे आईफोन बहुत पसंद होता है तो वह थोड़ा इंतजार कर लेता है कि कोई ऑफर आए तो नया ऐपल आईफोन खरीद लिया जाए. तो अगर आप भी ऐसे ही हैं जो आईफोन के सस्ते होने का इंतजार करते हैं तो आपके लिए ऐपल आईफोन 14 प्लस को काफी कम दाम पर घर लाया जा सकता है. दरअसल फ्लिपकार्ट पर मंथ एंड मोबाइल फेस्टिवल सेल चल रही है, और यहां से ग्राहक काफी कम दाम पर मोबाइल फोन खरीद सकते हैं.
लाइव हुए बैनर से मालूम हुआ है कि ऐपल आईफोन 14 प्लस को 79,900 रुपये के बजाए 58,999 रुपये में घर लाया जा सकता है. यानी कि फोन की खरीद पर 20,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है. बैनर के साथ लिखा हुआ है कि ये ऑफर तभी तक वैलिड है जब तक स्टॉक बचा हुआ है. इसलिए अगर आप नया आईफोन खरीदना चाहते हैं तो ज़्यादा देर नहीं करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- फोन से नहीं हटाई ये फाइल तो धीरे-धीरे बेकार होने लगेगा फोन! 90% लोग करते हैं ये मामूली गलती
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो iPhone 14 Plus काफी हद तक iPhone 14 की तरह है, लेकिन एक बड़ा अंतर इसके डिस्प्ले का साइज़ है. अगर आप बड़ी स्क्रीन वाले iPhone की तलाश में हैं, लेकिन बहुत ज़्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो iPhone 14 Plus आपके लिए सही ऑप्शन हो सकता है. iPhone 14 Plus बड़े 6.7-इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले के साथ आता है.
iPhone 14 Plus पर ऑफर. Photo: Flipkart Screenshot.
इसका साइज़ iPhone 14 Pro Max जैसा ही है, लेकिन एक अलग तरह का नॉच शामिल है. iPhone 14 और iPhone 14 Plus दोनों ही iOS प्री-इंस्टॉल के साथ आते हैं. iPhone 14 Plus में A15 बायोनिक चिप का बेहतरीन वर्जन मिलता है, जिसका इस्तेमाल पूरे iPhone 13 सीरीज़ में भी किया गया है.
ये भी पढ़ें- घर पर लगवाना है CCTV कैमरा तो पहले जरूर चेक कर लें ये 4 चीज़ें, नहीं तो बर्बाद हो जाएगा पैसा
कैमरे की बात करें तो ऐपल iPhone 14 Plus में 12-मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है. ऐपल का दावा है कि iPhone 14 का कैमरा परफॉर्मेंस उसके पिछले मॉडलों से बेहतर है, जिससे आप आसानी से शानदार फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं.
Tags: Mobile Phone
FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 07:00 IST