गर्मियों में बर्फ जैसी दिखने वाली ये चीज है ‘अमृत’! शरीर को ठंडक पहुंचाने, वजन घटाने जैसे कई फायदे हैं इसके

Last Updated:April 19, 2025, 19:53 IST
Galeli Benefits: गैलेली, जिसे ताड़फली भी कहते हैं, गर्मी में राहत देने वाला फल है. नवसारी में इसकी कीमत बढ़ने से ग्राहक परेशान हैं. पहले 100 रुपये में 12-15 मिलती थी, अब 5-6 ही मिल रही हैं.
गैलेली (ताड़फली) के फायदे
हाइलाइट्स
गैलेली गर्मी में राहत देने वाला फल है.गैलेली की कीमत बढ़ने से ग्राहक परेशान हैं.गैलेली वजन घटाने और इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार है.
नवसारी: अब गर्मी की तपिश सभी को परेशान कर रही है और इस गर्मी में राहत देने वाला, रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) बढ़ाने वाला फल ‘गैलेली’ (ताड़फली) अब ग्राहकों की जेब पर भारी पड़ रहा है. बता दें कि दक्षिण गुजरात में खासकर नवसारी शहर में गैलेली के दामों में हुई बढ़ोतरी ग्राहकों के लिए चिंता का विषय बन गई है. पहले 100 रुपये में 12 से 15 गैलेली मिलती थी, लेकिन अब केवल 5 से 6 ही मिल रही है. इस बढ़ते दाम ने गैलेली के शौकीनों को निराश किया है और रोज खाने वाले लोग अब हफ्ते में एक बार ही इस फल को खरीद सकते हैं.
गर्मी का ‘अमृत’ गैलेली बता दें कि गैलेली यानी आइस एप्पल को गुजरात और मुंबई में ‘ताड़फली’ के नाम से भी जाना जाता है. ये गर्मी के मौसम में राहत देने वाला और हेल्थ के लिए लाभकारी फल है. दक्षिण गुजरात के नवसारी, सूरत, वलसाड जैसे इलाकों में यह फल बड़े पैमाने पर खाया जाता है. खासकर देवीपूजक समाज के लोग इस फल का बिजनेस करके अपना गुजारा करते हैं. नवसारी शहर के विभिन्न इलाकों में गैलेली के छोटे-बड़े ठेले और दुकानें देखने को मिलती हैं, जहां ग्राहक इस फल को खरीदने के लिए उमड़ते हैं.
दामों में हुई बढ़ोतरीहालांकि, लेकिन इस बार बढ़े हुए दामों ने ग्राहकों की परेशानी बढ़ा दी है. पिछले साल 100 रुपये में 12 से 15 गैलेली मिलती थी, जबकि इस साल 100 रुपये में केवल 5 से 6 ही मिल रही हैं. इस महंगाई के कारण गैलेली खरीदना कई लोगों के लिए महंगा हो गया है. लोकल 18 से बात करते हुए नवसारी के एक ग्राहक ने बताया कि हम रोज गैलेली खाते थे, लेकिन अब दाम इतने बढ़ गए हैं कि हफ्ते में एक-दो बार ही खरीद सकते हैं.
न नाम सुना होगा, न स्वाद चखा होगा! ये है जंगल आम, जिसे खाने के बाद बाजार के आम फीके लगेंगे!
गैलेली के फायदे (Benefits of Galeli)बता देंक गैलेली न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि यह हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. लोकल 18 से बात करते हुए डायटिशन किनारी शेट ने बताया कि गैलेली में सोडियम और पोटैशियम होते हैं, जो शरीर के फ्लूइड लेवल को संतुलित रखते हैं. यह फल खासकर हाई ब्लड प्रेशर की समस्या वाले लोगों के लिए फायदेमंद है. गैलेली में बड़ी मात्रा में विटामिन सी होता है, जो गर्मी में हीट स्ट्रोक जैसी समस्याओं से बचाव करता है. इसके अलावा, इसमें विटामिन बी होता है, जो शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है. गैलेली में मौजूद फाइबर कब्ज की समस्या दूर करता है और वजन घटाने में भी मददगार होता है. इन सभी गुणों के कारण गैलेली को गर्मी में ‘अमृत’ समान माना जाता है.
First Published :
April 19, 2025, 19:53 IST
homelifestyle
गर्मियों में बर्फ जैसी दिखने वाली ये चीज है अमृत! वजन घटाने जैसे कई फायदे इसके
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.