ये होता ‘करण अर्जुन’ में ‘दुर्जन सिंह’ का क्राइम पार्टनर, रिजेक्ट की ब्लॉकबस्टर फिल्म

Last Updated:March 26, 2025, 04:06 IST
रजा मुराद ने ‘राम तेरी गंगा मैली’, ‘जोधा अकबर’, ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी फिल्मों में काम किया. ‘करण अर्जुन’ में डेट्स के कारण फिल्म छोड़नी पड़ी. हाल ही में एक वीडियो विवाद पर सफाई दी कि वह शूटिंग का हिस्सा था.
रजा मुराद ने डेट्स के कारण ‘करण अर्जुन’ छोड़ी.
हाइलाइट्स
रजा मुराद ने डेट्स के कारण ‘करण अर्जुन’ छोड़ी.रजा मुराद ने काजोल के पिता का रोल नहीं किया.विवादित वीडियो शूटिंग का हिस्सा था.
70 के दशक में एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले वो एक्टर जिन्होंने ‘राम तेरी गंगा मैली’, ‘जोधा अकबर’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी ढेरों फिल्मों में काम किया. फिल्म इंडस्ट्री में कई दRaza muशक बीता चुके, ये स्टार शुरुआत में पॉजिटिव रोल करते हुए नजर आए. लेकिन फेमस हुए खलनायक के रूप में. ये कोई और नहीं बल्कि हमीद अली मुराद के बेटे और ज़ीनत अमान के चचेरे भाई रजा मुराद हैं.
रजा मुराद ने नमक हराम, गुप्त और राज कपूर की क्लासिक्स जैसे प्रेम रोग, हिना और राम तेरी गंगा मैली ढेरों सुपरहिट फिल्में कीं. फिल्मों के बाद वह टीवी सीरियल्स में भी सक्रिय हुए. हालिया इंटरव्यू में रजा मुराद ने अपने करियर को लेकर बड़ी बातें बताईं. उन्होंने बताया कि वह सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्म करण अर्जुन के लिए फाइनल हुए थे लेकिन फिर उन्हें रिप्लेस कर दिया गया.