This is how a person enrolled in Territorial Army is recruited | प्रादेशिक सेना (टीए) में नामांकित व्यक्ति की ऐसे होती है भर्ती
जयपुरPublished: Feb 12, 2023 06:05:00 pm
टेरिटेरियल आर्मी (Territorial Army) (टीए) (TA) यानी प्रादेशिक सेना पार्ट टाइम वॉलेंटियर्स का एक ऐसा संगठन है जो एक साल में कुछ दिनों के लिए सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करता है ताकि आपात स्थिति में देश की रक्षा के लिए उन्हें जुटाया जा सके। यह कोई पेशा, व्यवसाय या रोजगार का स्रोत नहीं है। इसमें वे लोग शामिल हैं जो पेशेवर सैनिक नहीं है लेकिन देश की रक्षा के लिए उत्सुक रहते हैं।
Territorial Army
टेरिटेरियल आर्मी (Territorial Army) (टीए) (TA) यानी प्रादेशिक सेना पार्ट टाइम वॉलेंटियर्स का एक ऐसा संगठन है जो एक साल में कुछ दिनों के लिए सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करता है ताकि आपात स्थिति में देश की रक्षा के लिए उन्हें जुटाया जा सके। यह कोई पेशा, व्यवसाय या रोजगार का स्रोत नहीं है। इसमें वे लोग शामिल हैं जो पेशेवर सैनिक नहीं है लेकिन देश की रक्षा के लिए उत्सुक रहते हैं। यह स्वयंसेवी नागरिक सेना है जो भारतीय सेना की मदद करती है। इंफेंट्री या विभागीय टीए के सभी कर्मियों को राष्ट्रीय इमरजेंसी की पूर्व संध्या पर या आंतरिक सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार या उसके द्वारा अधिकृत प्राधिकरण (कमांडिंग यूनिट/टीए गु्रप कमांडर) द्वारा सेवा के लिए बुलाते हैं। प्रशिक्षण अभ्यास एक साल में दो माह के लिए देते हैं। कोई सेवा के लिए रिपोर्ट नहीं करता तो प्रादेशिक सेवा अधिनियम १९४८ के तहत यह दंडनीय है। उद्योगपति, राजनेता व प्रतिष्ठित हस्तियां भी टीए के सदस्य रहे हैं।