ये है बेहद पावरफुल पेड़, इसकी पत्तियां, छाल, फल औषधीय गुणों का खजाना, बवासीर, मुंह के छाले, पेट में कीड़े भी करे दूर

Last Updated:April 06, 2025, 22:09 IST
Shyonaak Benefits: श्योनाक, जिसे ओरोक्सिलम इंडिकम भी कहा जाता है, हिमालय में पाया जाने वाला औषधीय पौधा है. यह बुखार, मलेरिया, पेट समस्याओं, सूजन और दर्द में लाभकारी है. भारत सरकार ने इसे लुप्तप्राय घोषित किया ह…और पढ़ें
श्योनाक का पका हुआ फल बवासीर और पेट में कीड़े को दूर करता है.
हाइलाइट्स
श्योनाक हिमालय में पाया जाने वाला औषधीय पौधा है.यह बुखार, मलेरिया और पेट समस्याओं में लाभकारी है.भारत सरकार ने इसे लुप्तप्राय घोषित किया है.
Shyonaak Benefits: क्या आपने कभी श्योनाक पेड़ के बारे में सुना है? नहीं सुना है तो जान लें कि आयुर्वेद में इसका बहुत अधिक महत्व है. श्योनाक पेड़ की छाल, फल, पत्तियां सभी कई रोगों के उपचार में इस्तेमाल की जाती हैं. श्योनाक के उपयोग से मलेरिया, बुखार, पेट संबंधी समस्याएं दूर होती हैं. यह बॉडी को मजबूत बनाने के साथ ही शारीरिक और मानसिक शांति को भी बनाए रखता है. श्योनाक के फायदों के बारे में जानिए यहां.
श्योनाक के फायदे ( Shyonaak ke fayde)
-श्योनाक को ओरोक्सिलम इंडिकम (Oroxylum indicum) भी कहते हैं. यह एक भारतीय औषधीय पेड़ है, जो कई बीमारियों के इलाज में उपयोगी माना जाता है. यह हिमालय के आसपास पाया जाता है. ये कफ और वात को शांत करता है. शरीर को मजबूत करता है.
-नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, श्योनाक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो दर्द और सूजन को कम करने में मदद करते हैं. यह एंटी-इंफ्लेमेटरी और एनाल्जेसिक गुणों से भरपूर होता है. श्योनाक का इस्तेमाल आंतरिक और बाहरी रूप से सूजन, आमवात और अन्य बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है.
-श्योनाक का पका हुआ फल बवासीर और पेट में कीड़े को दूर करता है. इसके अलावा, महिलाओं के प्रसव के बाद होने वाली समस्याओं के लिए छाल, रूट और फल का इस्तेमाल भी किया जाता है.
-इसमें कई औषधीय गुण होने के कारण इसे कई बीमारियों में कारगर माना गया है. आयुर्वेद में पेड़ की छाल, रूट और फल का इस्तेमाल किया जाता है. ये लीवर में सूजन समेत अन्य बीमारियों को दूर करता है.
-श्योनाक पौधा एक महत्वपूर्ण औषधीय पौधा है, जिसके विभिन्न स्वास्थ्य लाभ हैं. इसका उपयोग आयुर्वेदिक चिकित्सा, पारंपरिक चिकित्सा और कॉस्मेटिक उत्पादों में किया जाता है. इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो बैक्टीरिया से होने वाले इंफेक्श को रोकने में मदद करते हैं. इसके अलावा, मुंह में होने वाला छाला भी ये ठीक करता है.
First Published :
April 06, 2025, 22:09 IST
homelifestyle
ये है बेहद पावरफुल पेड़, इसकी पत्तियां, छाल, फल औषधीय गुणों का खजाना