ये रही दुनिया की सबसे बड़ी चाय लवर, बिना पिए नहीं खाती है खाना, आपा जान को दिखाए नखरे!

भारत में अगर चाय या कॉफ़ी में से किसी एक को चुनने को बोला जाए, लोग चाय को ही चुनेंगे. चाय पीते ही शरीर में स्फूर्ति आ जाती है. वैसे तो लगभग हर डॉक्टर का यही कहना है कि सुबह उठते ही खाली पेट चाय पीना हेल्थ के लिए काफी नुकसानदायक है. इसके बावजूद ज्यादातर लोग यही गलती करते हैं. भारत के ज्यादातर घरों में सुबह सबसे पहले चाय बनती है.
आजतक आपने लोगों को अपने दिन की शुरुआत चाय से करते देखा होगा लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी बकरी की खूब चर्चा हो रही है जो वाकई चाय लवर है. इस बकरी की दिन की शुरुआत चाय के साथ होती है. अगर इसे चाय ना दो तो ये पूरे दिन कुछ नहीं खाती. चाय पीने के के बाद ही इसके गले से खाने का निवाला नीचे उतरता है. इस अद्भुत बकरी के बारे में जानकर लोगों को हैरानी हो रही है.
गिलास से पीती है चाय सोशल मीडिया पर एक लड़की ने इस बकरी का वीडियो शेयर किया. लड़की ने अपने चेहरे को हिजाब से ढंक रखा था. लड़की ने पहले बकरी के पास चाय का गिलास रखा. शुरू में बकरी ने अपने जीभ से चाय की चुस्की ली. लेकिन उसके बाद गिलास को उठाया और चाय को गटकने लगी. जब बकरी ने गिलास को उठाया नहीं गया तो लड़की ने उसकी मदद कर दी.