Rajasthan
Quota Elderly Father Land Grab Son Son In law The Killing Police Property Dispute | जमीन हड़पने के लिए बेटा और दामाद बने दरिंदे, 70 साल के बुजुर्ग पिता की कर दी बेरहमी से हत्या

जयपुरPublished: Feb 01, 2024 01:41:57 pm
Rajasthan News : इटावा नगर में 70 साल के बुजुर्ग की धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी।
Kota News : इटावा नगर में 70 वर्षीय बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। इटावा थाना प्रभारी नन्दकिशोर वर्मा ने बताया कि आरोपी धनराज गुर्जर व मुकेश गुर्जर को गिरफ्तार किया है। रिश्ते में दोनों जीजा साले हैं और मृतक नंदकिशोर का आरोपी मुकेश जंवाई हैं तो धनराज उसका बड़ा पुत्र है। दोनों ने प्रॉपर्टी के विवाद के चलते शराब के नशे में उक्त वारदात को अंजाम दिया। साथ ही एक नाबालिग को भी उक्त मामले में निरुद्ध किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।