दुर्घटना से देर भली…ये शख्स कई साल से कर रहा गुजारिश, रेलवे फाटक पर लोग कर रहे मौत का नंगा नाच

Last Updated:March 11, 2025, 14:47 IST
पाली के कृषि विज्ञान केंद्र के फाटक पर लोग जल्दबाजी में टू-व्हीलर से निकलने की कोशिश करते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा रहता है. महेंद्र कुमार लोगों से सुरक्षित रहने की गुजारिश करते हैं.X
जान जोखिम में डालकर गाड़ी निकालते लोग
हाइलाइट्स
पाली में रेलवे फाटक पर लोग जल्दबाजी में निकलते हैं.महेंद्र कुमार लोगों से सुरक्षित रहने की गुजारिश करते हैं.रेलवे जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सचेत करता है.
हेमंत लालवानी/पाली. एक कहावत है कि “देर भली, दुर्घटना से” लेकिन फिर भी लोग जल्दबाजी में अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं. ऐसा ही नजारा पाली के कृषि विज्ञान केंद्र के सामने बने फाटक पर देखने को मिलता है, यहां से प्रतिदिन कई ट्रेनें गुजरती हैं. लोग यहां से आना-जाना करते हैं और देरी होने के कारण फाटक बंद होने के बावजूद टू-व्हीलर चालक नीचे से निकलने की कोशिश करते हैं. लोकल-18 की टीम भी जब वहां खड़ी ट्रेन के जाने का इंतजार कर रही थी, तो इस तरह का नजारा देखकर हैरान रह गई कि आखिर लोग अपनी जान को इस तरह जोखिम में डालकर कैसे निकल रहे हैं.
हालांकि, वहां फाटक की देखरेख करने वाले महेंद्र कुमार लोगों से हाथ जोड़कर गुजारिश करते नजर आए कि वे इस तरह अपनी जान को जोखिम में डालकर नीचे से न निकलें. थोड़ी देर से ही सही, लेकिन सुरक्षित पहुंचें. लेकिन फिर भी लोग उनकी बात को अनसुना करते दिखाई दिए.
कर्मी करते हैं हाथ जोड़कर गुजारिश फाटक की देखरेख करने वाले महेंद्र कुमार ने लोकल-18 से खास बातचीत में कहा कि वे इसी तरह गुजारिश करते हैं और कोशिश करते हैं कि लोग अपनी जान को जोखिम में न डालें. फिर भी कई लोग खुद की जान को जोखिम में डालकर नीचे से निकलने की कोशिश करते हैं. हालांकि, थोड़ी बहुत समझ जरूर आई है क्योंकि पहले यह मामले बहुत ज्यादा थे. इस वजह से कई बार हादसे भी हो चुके हैं. इसलिए वे लोगों से उनकी जान को लेकर हाथ जोड़ गुजारिश करते हैं.
रेलवे भी करता है जागरूक आपको बता दें कि पाली और जोधपुर रेल मंडल की ओर से आमजन को लगातार सोशल मीडिया से लेकर फाटकों पर भी जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक किया जाता है कि वे ट्रेन के आने के बाद जब फाटक खुले तभी यहां से निकलें. फाटक के नीचे से निकलकर अपनी जान को जोखिम में न डालें क्योंकि कभी भी ट्रेन आ सकती है, जिससे दुर्घटना हो सकती है. लेकिन, लोग फिर भी इस बात को नहीं समझ पा रहे हैं.
First Published :
March 11, 2025, 14:47 IST
homerajasthan
ये शख्स कई साल से कर रहा गुजारिश, रेलवे फाटक पर लोग कर रहे मौत का नंगा नाच