Rajasthan
इस देशी फल के पेड़ को माना जाता है लक्ष्मी का अवतार, जानिए धार्मिक महत्व
पंडित युगल नारायण रंगा ने लोकल 18 को बताया कि बेर का पेड़ ही लक्ष्मी जी का अवतार माना जाता है. इसलिए यह बेर लक्ष्मी पूजन में चढ़ाया जाता है. यह पेड़ लक्ष्मी का ही स्वरूप है. बेर अभी इसी मौसम में आता है और सर्दी होने पर शुरू होता है. वहीं लाल बोर सर्दी होने पर आते हैं.