गजब मालदार है राजस्थान का यह अधिकारी, इनके पास है होटल, सोना-चांदी और हीरे जवाहरात, एसीबी ने पहुंचा दिया जेल
उदयपुर. रसद विभाग के अधिकारी जयमल राठौड़ करोडों की संपत्ति के मालिक निकले हैं. आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसीबी की कार्रवाई में जयमल राठौड़ को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. राठौड़ अब आय से अधिक संपत्ति के अलावा एक्साइज और वन्यजीव संरक्षण एक्ट में भी फंस गये हैं. एसीबी ने फिलहाल उनको जेल पहुंचा दिया है. राठौड़ के लॉकर से अब तक दो किलो सोना, 14 किलो 200 ग्राम चांदी और हीरे के आभूषण मिल चुके हैं. अब एसीबी जयमल राठौड़ की पत्नी, दोनों बेटों और बहू के बैंक खाते भी खंगालने में जुटी है.
उदयपुर में आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसीबी ने रसद विभाग में संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी जयमल राठौड़ के घर सर्च अभियान चलाया था. इस कार्रवाई के दौरान एसीबी को उनके घर से महंगी शराब की 119 बोतलें और वन्यजीवों के सींग तथा नाखून भी मिले. इससे राठौड़ की परेशानियां और बढ़ गईं. एसीबी ने उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत भूपालपुरा थाने में केस दर्ज कराया है. बाद में पुलिस ने जयमल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
अकूत धन संपदा देखकर एसीबी के अधिकारी हैरान रह गएराठौड़ के ठिकानों पर एसीबी के सर्च ऑपरेशन के दौरान उनके पास कई भूखंडों के कागजात मिले. वहीं सीसारमा में एक होटल होने का भी पता चला है. यह होटल उनके परिवार सदस्यों के नाम पर है. उसे लीज पर देना बता रखा है. राठौड़ के लॉकर्स ने एसीबी के सामने सोना, चांदी और हीरे उगले हैं. राठौड़ के पास अकूत धन संपदा देखकर एसीबी के अधिकारी हैरान रह गए. उसके बाद मामले की जांच और तेज कर दी गई.
उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और डूंगरपुर में कई ठिकानों पर की छापामारीएसीबी की चार टीमों ने हाल ही में जयमल राठौड़ के उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और डूंगरपुर में एक साथ कई ठिकानों पर दबिश दी थी. एसीबी ने उनके सरदारपुरा स्थित घर, सज्जनगढ़ रोड स्थित होटल मान विलास, कलेक्ट्रेट के पीछे स्थित ऑफिस और भीलवाडा के पैतृक निवास पर सर्च किया था. एसीबी के अधिकारियों ने राठौड़ के पास मिले सभी दस्तावेजों और संपत्तियों को फिलहाल जब्त कर लिया है. एसीबी के एएसपी अनंत कुमार अब उनकी संपत्ति और आय का मूल्यांकन करने में जुटे हैं.
Tags: ACB raid, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 12:17 IST