भरतपुर में गरीब बच्चों के लिए मसीहा बनी ये संस्था,कपड़े- भोजन हर चीज का रही है वितरण
भरतपुर: भरतपुर की युवा सेवा समिति एक ऐसी संस्था है जो गरीब और बेसहारा बच्चों को बुनियादी जरूरतों, जैसे कपड़े, भोजन, चप्पल और दवाइयां मुहैया कराकर उनकी मदद करती है. इस संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर और वंचित वर्गों की मदद करना है. लगभग 4 वर्षों से यह संस्था भरतपुर और आसपास के इलाकों में इस कार्य में समर्पित रूप से लगी हुई है.
संस्था के अध्यक्ष, रोहित मित्तल ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि समिति का प्रमुख उद्देश्य उन लोगों तक मदद पहुंचाना है जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है. इसके अलावा, समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाए जाते हैं, जिनके माध्यम से लोगों को यह प्रेरित किया जाता है कि वे अपने घरों में पड़े अतिरिक्त कपड़े, चप्पल, दवाइयां और अन्य जरूरी वस्तुएं संस्था को दान करें.
पुराने कपड़े फेकने की जगह दान करेंयह संस्था इन वस्त्रों और सामग्रियों को इकट्ठा कर जरूरतमंद बच्चों और परिवारों में वितरित करती है, ताकि वे भी गरिमा के साथ जीवनयापन कर सकें. रोहित मित्तल ने बताया कि समिति का लक्ष्य यह है कि लोग अपने पुराने कपड़े और वस्तुएं फेंकने की बजाय उन्हें दान करें, ताकि वे चीजें बेसहारा और गरीब जरूरतमंदों तक पहुंच सकें.
समिति के सदस्य विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों को इस अभियान से जोड़ने का प्रयास करते हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस पुनीत कार्य में भागीदार बन सकें. इस तरह, युवा सेवा समिति न केवल बच्चों, बल्कि पूरे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम कर रही है. संस्था का मानना है कि आज के समय में समाज के हर व्यक्ति को जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए, ताकि भरतपुर का हर जरूरतमंद व्यक्ति एक गरिमामय जीवन जी सके.
Tags: Bharatpur News, Local18
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 14:54 IST