राजस्थान का यह शख्स छोटे से लेकर बडे उद्यमियों को रोजगार का अवसर प्रदान करने में निभा रहे अहम भूमिका, जानें कैसे

Last Updated:March 16, 2025, 14:31 IST
15 सालों से हजारो की संख्या में मेले लगा चुके दिनेश गौड़ ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान के सभी जिलो में मेले लगाने काम कर चुके है. एक साथ राजस्थान में तीन मेले चलते है जो आज भी चल रहे है. हम …और पढ़ेंX
राजस्थान में एक्सपो के माध्यम से दे रहे रोजगार
छोटे से छोटे उद्यमियों को अपना उत्पाद बाजार तक लाने और लोगो के सामने प्रदर्शित करने के लिए एक प्लेटफॉर्म की जरूरत महसूस होती है. उसी जरूरत को समझने का काम किया है. जोधाणा पब्लिसिटी के डायरेक्टर दिनेश गौड़ ने जिन्होने छोटी से लेकर बडी एग्जिबिशन में हस्तशिल्पियों से लेकर अपना छोटा मोटा उद्यम संचालित करने वाले लोगो को रोजगार का अवसर प्रदान करने का काम किया है.
जिनका मुख्य उद्देश्य यही रहता है कि छोटे से लेकर बडे व्यापारियों को एक ही छत के नीचे लाकर आमजन तक उनके उत्पादों का प्रदर्शन कैसे हो उसके उसका काम किया जाए. आज हजारो की संख्या में एग्जिबिशन का आयोजन कर लाखो परिवारों को रोजगार देने का माध्यम दिनेश गौड़ बन चुके है. वर्तमान में भी पाली से लेकर जालोर,सिरोही और जोधपुर के अलावा तमाम उन राज्यो में जहां इन एग्जिबिशन की कमी महसूस की जाती है वहां तक पहुंचकर एग्जिबिशन के माध्यम से उनको रोजगार का एक प्लेटफॉर्म प्रदान करने का काम करते आ रहे है.
सरकार के सपने को कर रहे साकारइन एग्जिबिशन के माध्यम से सबसे बडा फायदा उन लोगो तक भी पहुंचता है जो इन मेलो के माध्यम से जहां घरेलू उत्पादों को इन उद्यमियों से खरीदकर अपने घर को सजाने का काम करते है. साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा यही कोशिश करते है कि इन उद्यमियों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर कैसे प्रदान किए जाए उसके लिए कई योजनाएं भी संचालित की जा रही है मगर सबसे बडा योगदान कहा जा सकता है कि इन मेलो का रहता है इसमें आसानी से उद्यमियों को लोगो के सामने अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का अवसर मिल जाता है.
राजस्थान भर में लगाते है मेले15 सालों से हजारो की संख्या में मेले लगा चुके दिनेश गौड़ ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान के सभी जिलो में मेले लगाने काम कर चुके है. एक साथ राजस्थान में तीन मेले चलते है जो आज भी चल रहे है. हम तहसील स्तर पर भी इसकी शुरूआत की है ताकि ग्रामीण स्तर पर भी लोगो को फायदा पहुंचाया जा सके. मेले को लेकर लोगो को काफी क्रेज होता है. क्योकि, मेलो में ऐसे कई प्रोडक्ट लोगो को भी मिल जाते है जो मार्केट में कही उनको मिल नही पाते. फूड कोर्ट और झूले इत्यादि भी एक ही साथ मिल जाते है आमज पब्लिक और बच्चों को खूब पसंद भी आते है. हम इसमें कल्चरल प्रोग्राम भी करके राजस्थान के कल्चर को बढाने का काम भी करते है.
हजारो परिवारों के इसी से जलते है चूल्हेदिनेश गौड़ ने कहा कि हजारो लोगो के रोजगार माध्यम है. इन्ही मेलो के जरिए हजारो परिवारों के चूल्हे जलते है. बहुत बडा उपक्रम है जिससे बेरोजगारी भी कई हद तक खत्म होती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेकइन इंडिया या फिर छोटे व्यापारियों को प्रोत्साहित करना वह इसी का एक माध्यम बन रहे है. छोटी सी पूंजी में हम इनको यहां पूरा स्टॉल बनाकर देते हे जिसमें वह अपना प्रोडक्ट लाकर बेचने का काम करते है. पहले इन्वेस्टमेंट कुछ नही करना होता है जो यह बेचते है उसमें से उनको हमे देना पडता है. हस्तशिल्पियों और छेटे उद्यमियों के लिए भी यह रोजगार का माध्यम है.
First Published :
March 16, 2025, 14:31 IST
homerajasthan
यह शख्स उद्यमियों को रोजगार का अवसर प्रदान करने में निभा रहे भूमिका