Rajasthan
चमकती फसलों के लिए काल बना ये कीट, तुरंत अपनाएं ये उपाय; वरना सारी फसल…

भरतपुर:- बाजरा की खेती में अब दाना आना शुरू हो गया है. अब दाने के साथ ही किसानों की फसलों को फड़का किट भी खाने लगा है, जिससे किसान काफी परेशान हो रहे हैं. दरअसल यह किट बाजरा की फसल को नष्ट कर रहा है. इससे अब भरतपुर के किसान काफी अधिक परेशान हो रहे हैं. रिपोर्ट- मनीष पुरी