Rajasthan
औषधीय गुणों से भरपूर ये पौधा पीलिया के लिए है काल, दर्द, हेयरफॉल और शरीर के लिए भी बेहद लाभकारी

03
दर्द निवारण के लिए उपयोग: अरंडी के पत्तों में भरपूर औषधि गुण मौजूद हैं. इसका इस्तेमाल दर्द निवारण, त्वचा रोगों, घाव भरने, सिरदर्द में राहत, पेट के रोग और दस्त और बालों की देखभाल में किया जाता है. दादी नानी के नुस्खे के तहत ग्रामीण के लोग आज भी गांव और दर्द के निवारण के लिए अरंडी के पत्तों का उपयोग करते हैं.