Health
बावासीर, फाइलेरिया और पीलिया का काल है ये पौधा, डॉक्टर भी इसके आगे फेल

02
जिला अस्पताल बाराबंकी के चिकित्सक डॉ. अमित वर्मा (एमडी मेडिसिन) लोकल 18 से कहते हैं कि बाकूची औषधिय पौधा है. इसे बावची और बाकूची के नाम से जाना जाता है. इसके बीज, पत्ते, छाल और जड़ हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. इसमें ओलिक एसिड, लिग्नोसेरिक, स्टीयरिक और लिनोलेनिक एसिड और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हमें कई बीमारियों से बचाते हैं.