किसान की छह साल की मेहनत से तैयार हुई गेंहू की नई किस्म, 6 फीट तक बढ़ता है ये गेहूं, खत्म होगी अब चारे की समस्या

Last Updated:March 07, 2025, 17:36 IST
Agriculture News : बीज के बारे में जानकारी देते हुए पूरणमल सैनी ने बताया कि उनके खेत में एक अनोखा गेहूं का पौधा उन्हें दिखाई दिया. जिसका उन्होंने बीज बनाया. वह लगातार 5 साल धीरे-धीरे बीज तैयार करते हुए. अब ढाई …और पढ़ेंX
किसान की छः साल की मेहनत से तैयार हुई गेंहू की नई किस्म, छः फीट तक बढ़ता है ये ग
हाइलाइट्स
पूरणमल सैनी ने 6 फीट लंबा गेहूं तैयार कियागेहूं की नई किस्म से चारे की समस्या होगी खत्मबीज के रजिस्ट्रेशन के लिए कृषि विज्ञान केंद्र भेजा
झुंझुनूं : राजस्थान के नीमकाथाना कस्बे के नजदीकी गांव कांवट के पूरणमल सैनी ने अपने खेत में 6 फीट लंबे गेहूं की फसल तैयार की है. पूरणमल सैनी के द्वारा पिछले 5 साल से लगातार इसके बीज तैयार किया जा रहे हैं. यह गेहूं लंबा होने के साथ में ही किसान को अच्छी पैदावार भी दे रहा है. बीज के बारे में जानकारी देते हुए पूरणमल सैनी ने बताया कि उनके खेत में एक अनोखा गेहूं का पौधा उन्हें दिखाई दिया, जिसका उन्होंने बीज बनाया. वह लगातार 5 साल धीरे-धीरे बीज तैयार करते हुए. अब ढाई बीघा में इन्होंने अपने खेत में इसकी पैदावार की है.
पूरणमल सैनी के बेटे विकास सैनी ने बताया कि 6 साल पहले उन्होंने अपने खेत में गेहूं की फसल उगा रखी थी, तब उनके खेत में उन्हें एक सब गेहूं से अलग पौधा दिखाई दिया. जिसको उन्होंने और गेहूं से अलग कर लिया. फिर अगली साल दोबारा उन्होंने उसे गेहूं से निकला हुआ बीज अपने खेत में अलग ही बोया फिर उसको थोड़ी और दूर में उन्होंने उगाया. इसी तरीके से करते हुए 5 साल बाद उन्हें 14 किलो गेहूं बीज के तौर पर प्राप्त हुए.
उन्होंने बताया कि अभी उनके द्वारा बोया गया गेहूं 6 फीट की हाइट तक का है. जिससे उन्हें पहले बोया जाने वाले गेहूं से ज्यादा चारा मिलेगा साथ में ही इस गेहूं की बाली भी बड़ी है. जिससे उन्हें अच्छी पैदावार होने की उम्मीद जताई है. गेहूं की खासियत के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह गेहूं इतना लंबा होने के पश्चात भी न तो टूटता है वह नहीं ही तेज हवा के झोंकों से खराब होता है. साथ ही इस गेहूं की फ़ुटान बहुत ही अच्छी है. पिछले 6 साल से लगातार बीज पर जानकारी जुटा रहे हैं. अब उन्होंने इसके रजिस्ट्रेशन के लिए बीज के सैंपल कृषि विज्ञान केंद्र पर भिजवाए हैं जहां से उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इसके बीज तैयार किए जाएंगे.
Location :
Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
March 07, 2025, 17:36 IST
homeagriculture
किसान की मेहनत से तैयार हुई गेंहू की नई किस्म, 6 फीट तक बढ़ता है ये गेहूं