आपके घर की शोभा को बढ़ा देंगा ये पौधा, वातावरण को बनाएंगा स्वच्छ और खुशनुमा, जानिए खासियत
कोटा राज: राजकीय कला महाविद्यालय में आइक्यूएसी और बोनसाई संगठन के सहयोग से एक विशेष एग्जीबिशन का आयोजन किया गया. इस दौरान वनस्पति शास्त्र विभाग के विद्यार्थियों को बोनसाई पौधों की जानकारी दी गई, साथ ही उन्हें लगाने और ग्राफ्टिंग करने की तकनीक की ट्रेनिंग भी प्रदान की गई.प्राचार्य प्रोफेसर प्रतिमा श्रीवास्तव ने बताया कि कई विद्यार्थी बोनसाई पौधों के बारे में जानकारियाँ नहीं रखते.
बोनसाई एक जापानी तकनीक है, जिसमें बड़े पेड़ों को छोटे रूप में तैयार किया जाता है. इस प्रक्रिया में काफी समय लगता है और इसे कम दायरे में अपने घरों में लगाया जा सकता है, जिससे कम मिट्टी का उपयोग होता है. बोनसाई पौधों की बाजार में अच्छी डिमांड है और यह घर की सजावट के लिए भी आकर्षक होते हैं.
बोनसाई पौधे की विशेषताएंछोटा आकार: बोनसाई पौधे को विशेष तकनीकों से छोटा और आकर्षक बनाया जाता है.आकर्षक आकार: इसे गोल, आयताकार जैसे विशेष आकार में उगाया जाता है.पत्तियों का आकार: बोनसाई की पत्तियाँ छोटी और खूबसूरत होती हैं.तने का आकार: इसका तना मोटा और आकर्षक होता है.
बोनसाई पौधों के प्रकारफ्रूट बोनसाई: फल देने वाले पौधे.फ्लावर बोनसाई: फूल देने वाले पौधे.एवरग्रीन बोनसाई: हमेशा हरा रहने वाला पौधा.बोनसाई पौधे की देखभाल:पानी देना: नियमित रूप से पानी देना आवश्यक है.धूप देना: बोनसाई को धूप भी देनी चाहिए.खाद देना: उचित मात्रा में खाद का उपयोग करना चाहिए.काट-छांट करना: नियमित रूप से काट-छांट करनी चाहिए ताकि पौधा आकर्षक बना रहे.
इस प्रकार, विद्यार्थियों को बोनसाई पौधों के बारे में जानकारी देकर न केवल उन्हें नई तकनीकों से अवगत कराया गया, बल्कि उन्हें रोजगार के नए अवसर भी प्रदान किए गए. इस प्रशिक्षण से बच्चे बोनसाई पौधों को तैयार कर एक व्यवसायिक प्लेटफार्म भी बना सकते हैं, जो मार्केट में लाभकारी साबित हो सकता है.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 15:23 IST