50 साल पहले बंद होने ही वाला था ये रोडवेज बस स्टैण्ड, अब हालत देख नहीं होगा यकीन

अगर आप फालना में रहते हैं और रोडवेज की पुरानी बसों से परेशान हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है कि फालना रोडवेज डिपो की स्थिति अब बेहतर हो रही है. इस डिपो को अब 4 नई बीएस-6 मॉडल की बसें मिल गई हैं.
साथ ही 2017 मॉडल की 3 और बसें भी उपलब्ध हो गई हैं. इनके संचालन से यात्रियों को बेहतर बस सेवाएं मिल सकेंगी, जिससे यात्रा का अनुभव अधिक आरामदायक और सुविधाजनक हो जाएगा. पश्चिमी राजस्थान का यह 50 साल पुराना फालना रोडवेज डिपो, जो पहले बुनियादी सुविधाओं की कमी और खराब बसों के लिए जाना जाता था, अब धीरे-धीरे अपनी स्थिति सुधार रहा है.
50 साल पुराना डिपो, जो था बंद होने की कगार पर
फालना रोडवेज डिपो कभी बंद होने की कगार पर था. यात्रियों को यात्रा के लिए अधिक पैसा खर्च करना पड़ रहा था क्योंकि डिपो में पिछले चार सालों में केवल 2 नई बसें मिली थीं, और डिपो 12 साल पुरानी 16 बसों पर निर्भर था. अब, नई बसों के आगमन से यात्रियों की समस्याएं काफी हद तक कम हो जाएंगी.
किन बसों का होगा संचालन?
अब इस डिपो को 4 नई बीएस-6 मॉडल की बसें मिल चुकी हैं, और 2017 मॉडल की 3 और बसें भी आई हैं. इन नई बसों को निम्बेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद एक बस को रविवार से रूट पर चलाया जाएगा. शेष 3 बसें 5 सितंबर के बाद, सभी दस्तावेज पूरे होने पर, संचालित की जाएंगी. इससे यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित यात्रा का लाभ मिल सकेगा.
Tags: Local18, Pali news
FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 13:13 IST