Health
ये पत्थर जैसा नमक है स्वास्थ्य के लिए वरदान…गैस, अपच भगाए और हाजमा को करे ठीक, एक चुटकी जरूर करें इस्तेमाल
02
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बलिया की 07 साल अनुभवी (MD और पीएचडी इन मेडिसिन) चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह ने कहा कि यह शरीर के अंदर से गंदगी निकाल देती है, जिससे कई रोग अपने आप खत्म हो जाते हैं. यह पाचन तंत्र, शूगर, तनाव, अपच, ब्लोटिंग, गैस, पेट दर्द और मानसिक स्वास्थ्य आदि में लाभकारी है. इसके अलावा केवल इसका पानी पीने से फेफड़ा, हड्डियां, डिहाइड्रेशन, पीएच लेवल संतुलित, हेल्दी और चर्म रोग जैसी तमाम समस्याओं में राहत मिलती है.