Rajasthan
पेरिस ओलम्पिक में 1 अंक से चूक गया जयपुर का ये शूटर, नहीं तो भारत की झोली में आ जाता एक और मेडल

04
आपको बता दें अनंतजीत सिंह नरूका का जन्म 1998 में जयपुर में हुआ, और उन्होंने अपने खेल की शुरुआत जयपुर से ही कि थी, आपको बता दें नरूका के पिता दलपत सिंह नरूका भी स्कीट निशानेबाज थे, उनसे प्रभावित होकर अनंतजीत ने 2012 में शूटिंग की शुरुआत की थी, पहली बार नरूका ने 2013 में किसी प्रतियोगीता में हिस्सा लिया था, और उसके बाद से लगातार खेलते हुए नरूका ने नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भारत के लिए कई मेडल जीते है.