किसी जादुई मशीन से कम नहीं है यह सॉलिड वेस्ट प्लांट, 100 टन कचरे से किसानों के लिए बनाएगा कंपोस्ट खाद

Last Updated:April 04, 2025, 19:09 IST
Pali News : पाली में 13 करोड़ की लागत से सॉलिड वेस्ट प्लांट फिर से शुरू हुआ, जो रोजाना 100 टन कचरे का निस्तारण और कम्पोस्ट खाद बनाएगा. कलेक्टर एलएन मंत्री ने शुभारंभ किया.X
नगर निगम पाली का प्लांट
हाइलाइट्स
पाली में 13 करोड़ की लागत से सॉलिड वेस्ट प्लांट शुरू हुआप्लांट रोजाना 100 टन कचरे से कम्पोस्ट खाद बनाएगाकम्पोस्ट खाद किसानों को सहकारिता संस्थाओं के माध्यम से मिलेगी
पाली. आपको यह सुनकर भले ही यकीन नही होगा मगर पाली में एक ऐसा प्लांट शुरू हो चुका है जिससे रोजाना 100 टन तक कचरे का न केवल निस्तारण हो सकेगा बल्कि इसी कचरे से कम्पोस्ट खाद भी बनेगी जो कृषि के क्षेत्र में किसानों को बहुत फायदा देने वाली है.
पाली शहर के कचरे के निस्तारण के लिए 13 करोड की लागत से सॉलिड वेस्ट प्लांट शुरू किया गया था जो पिछले दो साल से बंद पडा था मगर अब एक बार पुन:इसके शुरू हो जाने से पाली स्वच्छता के लिहाज से काफी आगे भी बढ सकेगा. कलेक्टर एलएन मंत्री ने बटन दबाकर प्लांट का शुभारंभ किया. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 2019 में इसे तैयार किया गया था. लेकिन 2022 में यह बंद हो गया. इसके बाद हालात कुछ ऐसे बन गए कि प्लांट की मशीनें तक चोरी हो गईं. कई मशीनें तो कबाड तक चुकी थीं. इससे प्लांट के वापस शुरू होने पर संशय था.
नगर निगम आयुक्त ने उठाया बीडा तब हुआ शुरूनगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज ने ज्वाइन करते ही कंपनी प्रतिनिधियों को पाली बुलाया. सॉलिड वेस्ट प्लांट वापस शुरू करने में आ रही परेशानियों को समझा. इसके बाद जयपुर में डीएलबी डायरेक्टर से दो बार मिलकर समाधान सुझाया. कंपनी प्रतिनिधियों से मिलकर चर्चा की. इससे कंपनी प्रतिनिधियों ने सॉलिड वेस्ट प्लांट वापस शुरू करने के लिए तैयारी हुए.
आयुक्त भारद्वाज ने रोज मॉनिटरिंग के लिए टीम तैयार कर दी है. बिजली कनेक्शन से लेकर अन्य जो आवश्यकता थी, उनकी पूर्ति करवाई. मशीनों को ठीक करने से लेकर वापस सही स्थानों पर लगाने के लिए दो महीने काम चला. इस दौरान आयुक्त लगातार सॉलिड वेस्ट प्लांट का निरीक्षण कर निगरानी रखते रहे.
100 टन कचरे का प्रतिदिन होगा कम्पोस्टशहर का स्वच्छता के लिए बडा कदम डंपिग यार्ड से कचरा अब सीधे ही खेतावास स्थित प्लांट जाएंगा. इसमें पांचमौखा का कचरा शामिल है. साथ ही डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए व्यवस्थाएं चल रही है. उस कचरे को निस्तारण के लिए भेजा जाएगा. खास बात यह कि इस सॉलिड वेस्ट प्लांट शुरू होने से स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए पाली को फायदा होगा. साथ ही शहर के बीच गंदगी नहीं रहेगी.
नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज ने बताया कि 250 टन कचरे निस्तारण का प्लांट था. यहां 100 टन कचरे को प्रतिदिन कम्पोस्ट प्रोड्यूस करने की क्षमता है. इससे आरडीएस और कम्पोस्ट खाद बनेगा. जो आरडीएस बनेगा उसे सीमेंट फैक्ट्रियों में जाएगा, जिससे ऊर्जा उत्पादन होगा.
किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी खादप्लांट द्वारा कचरे निस्तारण से बनने वाली कम्पोस्ट खाद को विभिन्न सहकारिता संस्थाओं के माध्यम से किसानों को उपलब्ध करवाई जाएगी.इससे सीधा सीधा लाभ किसानो को कृषि के क्षेत्र में मिलने वाला है. खाद की गुणवत्ता जांच के लिए लैब व ऑफिस चालू कर दिया है. कम्पनी के बकाया बिलों की पूर्ति कर दी है. प्लांट संचालन से शहर के प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी और कचरे के निस्तारण से ऊर्जा व खाद उत्पादन में काम आएगा. नगर निगम के अधिकारी, कार्मिक एवं कम्पनी के पदाधिकारी मौजूद रहे.
13 करोड की लागत से हुआ है तैयारकंपनी को इस प्लांट का संचालन 30 साल तक करना था. इसको पूरी तरह से वापस चालू किया गया है. दावा यह था कि 13 करोड़ की लागत से बना सॉलिड वेस्ट प्लांट सिस्टम जर्मनी तकनीक का पहला प्लांट है, जिसमें 250 टन कचरे का प्रसंस्करण किया जाएगा. शहर में वर्तमान में 100 टन कचरे का संग्रहण हो रहा है, लेकिन आगामी 30 वर्षों में कचरे को देखते हुए प्लांट का निर्माण करवाया गया है. जिसमें वेंडिंग मशीन भी लगाई गई है. यहां कचरे से ईंधन, ईंट, जैविक खाद के साथ-साथ निकलने वाले पानी का उपयोग फलदार पौधों और उद्यानों के विकास में लाभदायक होगा.
First Published :
April 04, 2025, 19:09 IST
homerajasthan
किसी जादुई मशीन से कम नहीं है यह सॉलिड वेस्ट प्लांट, ऐसे बनाएगा कंपोस्ट खाद