Voting for the second phase tomorrow, Reputation of one Congress minister and 9 MLAs at stake– News18 Hindi

जयपुर. पंचायतीराज चुनाव के दूसरे चरण के तहत कल 6 जिलों की 28 पंचायत समिति क्षेत्रों में मतदान होगा. ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता जिला परिषद् सदस्य के साथ ही पंचायत समिति सदस्य चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कांग्रेस ने भी पंचायतीराज चुनाव का रण जीतने के लिए सब कुछ झोंक दिया है. खास तौर से विधायकों पर अपने क्षेत्र में पार्टी को जीत दिलाने का बड़ा दारोमदार है.
गौरतलब है कि कांग्रेस में टिकट वितरण के लेकर प्रचार तक में विधायकों की बड़ी भूमिका रही है. जिन क्षेत्रों में कांग्रेस समर्थित निर्दलीय विधायक हैं, वहां भी उनकी परीक्षा होनी है. कल दूसरे चरण में जिन क्षेत्रों में मतदान होना है. वहां कांग्रेस के एक मंत्री और विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर होगी. वहीं कांग्रेस समर्थित दो विधायकों की भी परीक्षा होगी.
दो निर्दलीय विधायकों की भी परीक्षा
पंचायतीराज चुनाव के दूसरे चरण मे 2 निर्दलीय विधायकों की भी परीक्षा होगी. कल होने जा रहे मतदान में 3 पंचायत समितियां ऐसी हैं, जो दो निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर और संयम लोढ़ा के विधानसभा क्षेत्र में आती हैं. इनमें दूदू और मौजमाबाद पंचायत समिति निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर के विधानसभा क्षेत्र दूदू में आती हैं, जबकि सिरोही पंचायत समिति निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा के विधानसभा क्षेत्र सिरोही का हिस्सा है. जिन क्षेत्रों में निर्दलीय विधायक हैं, वहां कांग्रेस ने टिकट वितरण में निर्दलीय विधायकों को ही तवज्जो दी है. लिहाजा इन्हें भी चुनाव में अपने आप को साबित करना है.
निर्दलीय विधायकों की भी होगी परीक्षा
कांग्रेस के इन मंत्री-विधायकों की प्रतिष्ठा दांव परउद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा के क्षेत्र की 2 पंचायत समितियों में कल मतदान होना है.
-लालसोट और रामगढ पचवारा पंचायत समिति क्षेत्र में कल मतदान होगा.
-9 कांग्रेस विधायकों के विधानसभा क्षेत्र में आने वाली 18 पंचायत समितियों में भी कल मतदान होगा.
-विधायक जाहिदा खान के क्षेत्र की कामां और पहाड़ी पंचायत में मतदान होगा.
-विधायक वाजिब अली के क्षेत्र की नगर पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान होगा.
-विधायक विश्वेन्द्र सिंह के क्षेत्र की डीग पंचायत समिति क्षेत्र में कल मतदान है.
-विधायक मुरारीलाल मीणा के क्षेत्र की नांगल राजावतान और लवाण पंचायत समिति क्षेत्र में भी कल मतदान.
-विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के क्षेत्र की फागी और माधोराजपुरा पंचायत समिति क्षेत्र में कल मतदान होगा.
-विधायक मीना कंवर के क्षेत्र की शेरगढ़,बालेसर,सेखाला और चामू पंचायत समिति क्षेत्र में कल मतदान.
-विधायक किशनाराम विश्नोई के क्षेत्र की लोहावट, आउ, बापिणी और देचू पंचायत समिति क्षेत्र में भी कल मतदान होगा.
-विधायक इंदिरा मीणा के क्षेत्र की बौंली पंचायत समिति क्षेत्र में भी कल मतदान होगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.