सरकारी स्कूल की छात्रायें बोली, टीचर गलत तरीके से ‘टच’ करता है, कम्प्यूटर रूम में बुलाता है

कृष्ण शेखावत.
झुंझुनूं. राजस्थान में बालिका शिक्षा के क्षेत्र सिरमौर माने जाने वाले झुंझुनूं (Jhunjhunu) जिले में स्कूली छात्राओं से टीचर द्वारा छेड़छाड़ की एक और शर्मनाक घटना सामने आई है. झुंझुनूं के चिड़ावा कस्बे में संचालित राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय की दो छात्राओं ने एक टीचर के खिलाफ शिकायत गलत तरीके से छूने (Molested ) की शिकायत दी है. इसके बाद बाल कल्याण समिति ने चिड़ावा थाने को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. इस पर पुलिस ने पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज किये हैं. वहीं संभागीय अधिकारी (संस्कृत शिक्षा) चूरू ने मामले की जांच के लिये कमेटी का गठन किया है. वह भी मामले की जांच पड़ताल करेगी.
जानकारी के मुताबिक विद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर फोन कर सूचना दी कि उनकी स्कूल के एक अध्यापक उनके साथ गलत हरकत करते हैं. कम्प्यूटर कक्ष में ना जाने पर टीसी की धमकी देते हैं. इस पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम स्कूल में पहुंची और छात्राओं से बातचीत की. पहले दो छात्राओं ने अपनी आप बीती बताई. एक ने मौखिक बताया और दूसरी ने लिखित में दिया कि स्कूल का टीचर उन्हें गलत जगह पर टच करता है. कम्प्यूटर कक्ष में ना जाने पर टीसी काटने की धमकी देता है.
छात्राओं को सामान लाकर देने का दिया लालच
यही नहीं उसने यह भी कहा कि छात्राओं को कोई भी सामान चाहिए तो वो ला देगा. इसी छात्रा के साथ पढ़ने वाली दूसरी छात्रा ने लिखित रूप में चाइल्ड लाइन में शिकायत की है कि उसके साथ भी वो ही टीचर गलत हरकत करता और टीसी काटने की धमकी देता है. दोनों छात्राओं ने यह भी बताया कि उनकी क्लास की तीसरी छात्रा भी है जिसके साथ उसी टीचर ने यही हरकतें की हैं.
शिक्षक ने आरोप निराधार बताये
छात्रायें जब चाइल्ड लाइन के सामने अपनी आपबीती बता रही थी तो उसी दौरान मौके पर तीसरी छात्रा के परिजन आ गए और वे उसे वहां से ले गए. फिलहाल चाइल्ड लाइन ने सारी घटना की सूचना बाल कल्याण समिति को दे दी है. बाल कल्याण समिति ने चिड़ावा थाने को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. इधर, इस मामले में शिक्षक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताते हुए छात्राओं को भड़काकर आरोप लगाने की बात कही है.
आपके शहर से (झुंझुनूं)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Jhunjhunu news, Molestation, Rajasthan latest news, Rajasthan news