इस स्टारकिड ने ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए दिया था ऑडिशन, मगर नहीं मिला रोल, कहा- परफेक्ट चॉइस थे दिलजीत दोसांझ

Last Updated:December 01, 2025, 08:20 IST
मीजान जाफरी, जावेद जाफरी के बेटे हैं. साल 2019 में उन्होंने मलाल फिल्म से बॉलीवुड में कदर रखा था. हाल ही में मीजान जाफरी ने खुलासा किया कि उन्होंने इम्तियाज अली की फिल्मों के लिए कई बार ऑडिशन दिया है. यहां तक कि उन्होंने अमर सिंह चमकीला फिल्म के लिए भी ऑडिशन दिया था, लेकिन उन्हें फिल्म नहीं मिली. वैसे मीजान को इस बात का अफसोस नहीं है, बल्कि उनका कहना है कि इम्तियाज अली ने दिलजीत दोसांझ को चुनकर सही किया और उन्होंने किरदार को बखूबी निभाया.
साल 2024 में रिलीज हुई थी अमर सिंह चमकीला फिल्म.
नई दिल्ली. जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं. हाल ही में वह अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म दे दे प्यार दे 2 में नजर आए थे. उन्होंने साल 2019 में फिल्म मलाल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. मीजान ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने इम्तियाज अली की फिल्मों के लिए कई बार ऑडिशन दिया है, जिसमें अमर सिंह चमकीला भी शामिल है. हालांकि, उन्हें रोल नहीं मिला लेकिन मीजान ने कहा कि दिलजीत दोसांझ फिल्म के लिए परफेक्ट थे और उन्होंने रोल को शानदार तरीके से निभाया.
टीम वरिंदर चावला के साथ इंटरव्यू में मीजान जाफरी ने कहा कि उन्होंने इम्तियाज अली की फिल्मों के लिए कई बार ऑडिशन दिया है. उन्होंने कहा, ‘चमकीला के लिए मैंने पूरी मूंछें बढ़ाईं, पगड़ी पहनी और अमर सिंह चमकीला के एक गाने को पंजाबी में सीखा. मैं गया और पूरा गाना किया.’ मीजान लीड रोल के लिए ऑडिशन दे रहे थे, लेकिन अमर सिंह चमकीला का रोल दिलजीत दोसांझ को मिला. मीजान ने माना कि दिलजीत इस रोल के लिए परफेक्ट थे.
View this post on Instagram



