इस छात्र ने बनाया कमाल का प्रोडक्ट, किसानों के लिए धांसू जुगाड़, बारिश का पानी मिनटों में होगा शुद्ध

Last Updated:April 12, 2025, 13:08 IST
दौसा में पानी की कमी को देखते हुए छात्र मोहित ने रेन वाटर हार्ड मिक्स प्रोजेक्ट बनाया है जिससे बारिश का पानी सुरक्षित रखा जा सकता है और खेतों व पशुओं के लिए उपयोगी हो सकता है.X
छात्र के द्वारा बनाया गया प्रोडक्ट
हाइलाइट्स
दौसा के छात्र मोहित ने रेन वाटर हार्ड मिक्स प्रोजेक्ट बनाया.प्रोजेक्ट से बारिश का पानी सुरक्षित रखा जा सकता है.पानी खेतों और पशुओं के लिए उपयोगी होगा.
दौसा. दौसा में पानी की कमी हमेशा रहती है. पानी की कमी के चलते दौसा जिले को रेड जोन घोषित किया गया है और अब गर्मी का मौसम भी चल रहा है. पानी की कमी को देखते हुए एक निजी विद्यालय के विद्यार्थी ने एक ऐसा प्रोजेक्ट बनाया है जिससे बारिश का पानी को सुरक्षित रखा जा सकता है और इसके बाद इस पानी को अपने खेतों में पशुओं के साथ अनेक चीजों के काम में भी लिया जा सकता है.
छात्र मोहित ने बताया कि रेन वाटर हार्ड मिक्स का यह प्रोजेक्ट बनाने का विचार मेरे मन में पानी की किल्लत को देखकर आया. जैसे बरसात के दिनों में बारिश का पानी मकान की छतों पर भर जाता है और फिर वे पानी बेकार हो जाता है. हमारे क्षेत्र में पहले ही पानी की बहुत कमी है लेकिन लोग इस पानी को व्यर्थ जाने देते हैं. इस पानी को लोग आसानी से उपयोग भी कर सकते हैं.
इस तरह से फिल्टर होगा पानी छात्र मोहित ने बताया कि जब बरसात का पानी छत पर बढ़ जाता है और उसको पाइप के माध्यम से फिल्टर टैंकर तक पहुंच जाएगा. फिल्टर टैंक में नीचे की परत पर मोटे-मोटे पत्थर डाले जाएंगे उसके बाद बजरी और रेत के छोटे-छोटे कण और कोयले इसमें डाले जाएंगे, जब यह पानी शुद्ध हो जाएगा तब दूसरे पानी के टैंक में इस पानी को पहुंचाया जाएगा, वहां से आसानी से पानी को काम में लिया जा सकता है. छात्र मोहित ने बताया कि अगर पानी को इस तरह से रखा जाएगा तो पानी से किसानों को फायदा हो सकेगा. किसान इस पानी को अपने खेतों में भी काम में ले सकते हैं और पशुओं को भी पिला सकते हैं. ऐसे में पानी भी व्यर्थ नहीं जाएगा और काम भी आ जाएगा.
छात्र ने बनाए अनेक प्रोडक्ट इस छात्र के द्वारा अनेक प्रोडक्ट बनाए गए हैं, जिसमें एक ऐसे प्रोजेक्ट भी बनाया गया है कि अगर बारिश होती है तो इस डिवाइस में अलार्म बजने लगता है. वहीं, छात्र ने पानी को शुद्ध करने का भी प्रोडक्ट बनाया है और एक गाड़ी भी बनाई है. यह सब छात्र ने अपने घर पर देखा और उसके बाद में यह है प्रोडक्ट बनाने की सोची.
Location :
Dausa,Dausa,Rajasthan
First Published :
April 12, 2025, 13:08 IST
homerajasthan
छात्र ने बनाया कमाल का प्रोडक्ट, किसानों के लिए धांसू जुगाड़, जानें खासियत