“This Summer, Keep Mosquitoes Away Naturally with These 6 Fragrant and Medicinal Plants for Your Home” – हिंदी

Last Updated:May 13, 2025, 18:20 IST
घर में कुछ खास पौधे लगाकर इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.ये पौधे न केवल आपके घर को सजाते हैं, बल्कि मच्छरों को दूर रखने में भी बेहद प्रभावी हैं.
गर्मी के मौसम में मच्छरों की संख्या तेजी से बढ़ जाती है, जिससे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ता है. ऐसे में अगर आप प्राकृतिक तरीके से मच्छरों से बचाव करना चाहते हैं, तो घर में कुछ खास पौधे लगाकर इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. ये पौधे न केवल आपके घर को सजाते हैं, बल्कि मच्छरों को दूर रखने में भी बेहद प्रभावी हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही 6 पौधों के बारे में.
लैवेंडर का पौधा अपनी खूबसूरत बनावट और भीनी-भीनी खुशबू के लिए जाना जाता है. इसकी सुगंध मच्छर-मक्खियों को बिल्कुल पसंद नहीं होती, जिससे वे पास नहीं आते. घर के दरवाजे या खिड़कियों के पास लैवेंडर लगाने से मच्छरों से काफी हद तक बचाव किया जा सकता है.
<br />यह पौधा नींबू जैसी तेज खुशबू के लिए प्रसिद्ध है. इसकी सुगंध मच्छरों को बिल्कुल भी रास नहीं आती. न केवल इसका पौधा, बल्कि लेमनग्रास का तेल भी मच्छर भगाने में बेहद कारगर माना जाता है. इसे बगीचे या गमले में आसानी से उगाया जा सकता है.
भारतीय घरों में पूजनीय तुलसी का पौधा अपने औषधीय गुणों के साथ-साथ मच्छर भगाने के लिए भी जाना जाता है. तुलसी की तेज खुशबू मच्छरों को दूर रखती है और वातावरण को शुद्ध करती है.
गेंदे के फूलों की सुगंध हमें भले ही पसंद हो, लेकिन मच्छर इससे दूरी बनाए रखते हैं. घर के बाहर या बालकनी में गेंदा लगाने से मच्छर पास नहीं आते. साथ ही यह पौधा घर की खूबसूरती भी बढ़ाता है.
पुदीना न केवल खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि इसकी तेज खुशबू मच्छरों को दूर भगाने में मदद करती है. इसके पत्तों या तेल का उपयोग स्प्रे या स्किन पर लगाया भी जा सकता है.
रोजमेरी खूबसूरत और खुशबूदार पौधा गर्मियों में खिलता है और इसकी महक मच्छरों को दूर रखती है. रोजमेरी को घर के अंदर गमले में लगाया जा सकता है, जिससे घर महकेगा और मच्छरों से भी बचाव होगा.
homelifestyle
गर्मी में मच्छरों से बचाव के लिए लगाएं ये 6 खुशबूदार पौधा, सेहत के लिए कारगर!