इस गर्मी सीखिए जयपुर के एकमात्र सरकारी तरणताल में स्विमिंग, मात्र एक हजार है फीस

जयपुरः गर्मी का मौसम चल रहा है. राजस्थान में हमेशा गर्मी का तापमान बाकी राज्यों के मुकाबले ज्यादा ही रहता है. ऐसे में लोग सिर्फ सुकून के लिए ठंडक की तलाश में रहते हैं. इसलिए लोग गर्मियों में सबसे ज्यादा स्विमिंग पूल में जाते है और ठंडी राहत के साथ स्विमिंग भी सीखते है. वहीं जिन बच्चों को अभी स्विमिंग सिखनी है. उनके लिए वैसे तो कई एकेडमीयों और क्लबों में स्विमिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है. लेकिन जयपुर में स्थित शहर का एकमात्र सरकारी तरणताल जो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बना हुआ है. अभी यहां गर्मियों में स्विमिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है. जिसकी मात्र 1000 रूपए फिस है. आपको बता दें कि सवाई मान सिंह स्टेडियम के इस तरणताल में 3 महिने से भी अधिक समय तक 4-4 पारियों में बच्चों को स्विमिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी.
सवाई मान सिंह स्टेडियम के तरणताल में विशेष रूप से बालिकाओं के लिए अलग से स्विमिंग की ट्रेनिंग की व्यवस्था है, जहां बालिकाएं स्विमिंग पूल में तैराकी की ट्रेनिंग ले सकती हैं. यहां तैराकी सिखने वाले बच्चों को 4-4 पारियों में 40 मिनट की ट्रेनिंग दी जाएगी. बालक-बालिकाओं की एक साथ ट्रेनिंग के साथ बालिकाओं की अलग से ट्रेनिंग की भी सुविधा 3 महिने तक लगातार जारी रहेगी. सुबह 5:55 से 6:35 बजे तक प्रथम पारी शुरू होगी और सुबह-शाम अलग-अलग पारियों में स्विमिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी.
कैसे करें स्विमिंग की ट्रेनिंग के लिए आवेदनतरणताल के प्रशासन और कोच के अनुसार स्विमिंग की ट्रेनिंग सिर्फ उन बच्चों को दी जाएगी. जिनकी उम्र 18 वर्ष से उपर है और साथ में उनकी हाइट 4 फिट होगी. साथ ही स्विमिंग की ट्रेनिंग के लिए 1000 रूपए फिस रखी गई है. इस ट्रेनिंग के आवेदन के लिए स्कूल की आईडी के साथ आधार कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी जरूरी लानी है. प्रत्येक शिफ्ट में अधिकतम 40 तैराकों का आवेदन लिया जाएगा. जो सवाई मान सिंह स्टेडियम में इनडोर स्टेडियम के कमरा नंबर 19 से आवेदन फार्म लेकर भरें और स्विमिंग की ट्रेनिंग ले सकते हैं. सवाई मान सिंह स्टेडियम के तरणताल की बात करें तो वह एक राज्य स्तरीय तरणताल है जो काफी बड़ा है और यहां सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद है.
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 13:00 IST