बीकानेर के यहां जन्म से लेकर मरण तक का मिलता है सामान, अन्य बाजार से होता है सस्ता
निखिल स्वामी/बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर में खाने-पीने के सामान के अलावा खरीदारी भी काफी होती है. यहां दूसरे शहरों की तुलना में सस्ता माल मिलता है. प्रदेश के कई शहरों के अलावा दूसरे राज्यों से भी लोग यहां खरीदारी करने आते है. बीकानेर में वैसे तो कई बाजार है, लेकिन एक बाजार ऐसा है जो अन्य की तुलना में काफी सस्ता है. इस बाजार में लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर के एरिया में सभी तरह की दुकानें है.
यहां के परकोटे में स्थित बड़ा बाजार की खासियत है कि यहां जन्म से लेकर मरण तक की क्रिया का सभी सामान मिलता है. जबकि, दूसरे बाजारों में अलग-अलग सामान के लिए अलग-अलग जगह जाना पड़ता है. ऐसे में कह सकते हैं कि यहां एक छत के नीचे सभी सामान उपलब्ध हैं. परकोटे और आस-पास की कॉलोनियों के लोग भी यहां से खरीदारी करते हैं. इस बाजार के दुकानदार अमित कोचर ने बताया कि वर्षो पहले ही यह मार्केट बन गया था. यहां सुबह से शाम तक लोग खरीदारी करते हैं. इस बाजार में होलसेल के अलावा रिटेल की भी काफी दुकानें है. यहां दूसरे बाजारों की तुलना में 10 से 15 प्रतिशत सस्ता माल मिलता है. जानकारों की मानें तो बड़ा बाजार रियासत काल से चला आ रहा है.
जो वस्तु पूरे शहर में नहीं मिलती है वो इस बाजार में मिलती
आपके शहर से (बीकानेर)
अमित ने बताया कि यहां के लिए कहा जाता है कि जो वस्तु या जो सामान पूरे शहर में नहीं मिलता है, वो सिर्फ बड़ा बाजार में मिलता है. उन्होंने बताया कि इस बाजार के बारे में लोग कहते है कि यह सबसे व्यस्त बाजार है.
उन्होंने यह भी बताया कि इस बाजार में 250 से 300 दुकानें हैं. यहां किराना यानी परचून, कपड़े, जन्म और मरण की पूजन सामग्री, सब्जी, कचौरी, समोसा, मिठाई, पराठा, चाय, पान, आटा चक्की, ड्राई फ्रूट, चूड़ी, इत्र, दूध, भगवान के कपड़े, देशी घी, भवन निर्माण की सामग्री, सुपारी, पेंटिंग, कलर, प्लास्टिक सहित दैनिक जीवन में काम वाली वस्तुएं समेत कई अन्य दुकानें भी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bikaner news, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : April 27, 2023, 14:28 IST