Rajasthan
कांच की तरह दिखने वाली यह मिठाई है बेहद खास, लक्ष्मी जी को है अति प्रिय

Bikaner Sweets: बड़क मिठाई लक्ष्मी जी की सबसे प्रिय मिठाई है. दीवाली के समय इस मिठाई की डिमांड सबसे अधिक रहती है. यह मिठाई एक महीने ही मिलती है. दुकानदार विवेक अग्रवाल ने बताया रोजाना एक से डेढ़ क्विंटल बड़क बनती है और इसकी खपत हो जाती है. वहीं इसकी बिक्री 160 रूपए प्रति किलो की हिसाब से की जाती है. मिठाई का स्वाद भी लाजवाब है. इसे चीनी से बनाया जाता है.