This tank with inverted flag symbol of Pakistan defeat

Last Updated:May 12, 2025, 15:40 IST
बीकानेर देश का दूसरा ऐसा शहर बन गया है, जहां सबसे ज्यादा टैंक रखे गए हैं. इन्हीं में से एक ऐसा टैंक भी है, जो पूरे देश में सबसे अलग है. अगर इस टैंक पर लगी तस्वीर कोई पाकिस्तानी देख ले, तो शर्म से चुल्लू भर पानी…और पढ़ेंX
टैंक हिंदुस्तान की जीत और पाकिस्तान की हार का प्रतीक
हाइलाइट्स
बीकानेर में पाकिस्तान का टी 59 टैंक प्रदर्शित है.यह टैंक 1971 के युद्ध में भारतीय सेना ने जीता था.टैंक पर पाकिस्तान का उल्टा ध्वज अंकित है.
बीकानेर:- देश की पश्चिमी सीमा पर पड़ोसी देश पाकिस्तान से 108 किलोमीटर दूर बीकानेर, हजार हवेलियों का शहर कहा जाता है. इस शहर में एक से बढ़कर एक हवेलियां हैं. लेकिन अब ये शहर हवेलियों के साथ-साथ टैंकों के शहर के नाम से भी पहचाना जाएगा. बीकानेर देश का दूसरा ऐसा शहर बन गया है, जहां सबसे ज्यादा टैंक रखे गए हैं.
इन्हीं में से एक ऐसा टैंक भी है, जो पूरे देश में सबसे अलग है. अगर इस टैंक पर लगी तस्वीर कोई पाकिस्तानी देख ले, तो शर्म से चुल्लू भर पानी में डूबकर मरना पसंद करेगा. यह इसलिए क्योंकि यह टैंक हिंदुस्तान की जीत और पाकिस्तान की हार का प्रतीक है. इस टैंक पर पाकिस्तान का उल्टा ध्वज बना हुआ है, जिसे देखकर पड़ोसी देश का कोई भी नागरिक असहज हो जाएगा.
अमेरिका का बना है ये टैंकइस टैंक के बारे में गौरव सेनानी एसोसिएशन के अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल हेम सिंह शेखावत ने लोकल 18 को बताया कि पब्लिक पार्क में पाकिस्तान आर्मी का टी 59 टैंक रखा हुआ है. यह अमेरिका का बना हुआ है. इस टैंक को भारतीय सेना ने 4 दिसंबर 1971 को युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने लोंगे वाला पोस्ट पर जीता था.
पाकिस्तान का उल्टा ध्वज अंकितइसके बाद में भारत सरकार ने वॉर ट्रॉफी के रूप में इस टैंक को जिला प्रशासन को दे दिया. इस पर पाकिस्तान का उल्टा ध्वज भी छपा है. बाद में दुश्मन को उसकी करतूत याद दिलाने के लिए इस पर पाकिस्तान का उल्टा ध्वज बनाया हुआ है. यानी उल्टा लटकने का प्रतीक है. बीकानेर में करीब एक किलोमीटर में पब्लिक पार्क, गांधी पार्क के सामने, म्यूजियम चौराहे के पास, बीएसएफ कैंपस के बाहर पर्यटकों के लिए रखे गए हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Bikaner,Rajasthan
homerajasthan
भारत में रखे इस टैंक पर लगा है पाकिस्तान का उल्टा झंडा, क्या है इसकी कहानी?