गर्मी में लू के थपेड़ों से बचा सकती है यह टेक्निक, जबरदस्त उत्पादन के साथ नहीं झुलसेगी फसल

Last Updated:March 31, 2025, 20:23 IST
Shri Ganganagar News : राजस्थान में लू के मौसम से फसलों को बचाने के लिए किसान सुरक्षा कवर, मल्चिंग, जल निकासी और क्लाइमेट स्मार्ट फसलों का उपयोग कर सकते हैं. इससे फसलें खराब मौसम से सुरक्षित रहेंगी.
सुरक्षा कवर से खेती को बचाया जा सकता है.
हाइलाइट्स
किसान सुरक्षा कवर से फसलों को लू से बचा सकते हैंमल्चिंग तकनीक से मिट्टी की नमी बनी रहती हैजल निकासी और ड्रिप सिंचाई से फसलें सुरक्षित रहेंगी
श्रीगंगानगर. राजस्थान में जल्द ही लू के थपेड़ों का मौसम शुरू होने वाला है. जिन फसलों को किसान अपने खेतों से घर लाने की तैयारी में होते हैं, वे भी खराब मौसम के कारण खराब हो सकती हैं. ऐसे में किसानों को मौसम से होने वाले नुकसान से बचने के लिए कुछ खास उपायों पर ध्यान देना जरूरी है.
जैसे हम बारिश से बचने के लिए छाते का उपयोग करते हैं वैसे ही किसानों को खराब मौसम से फसलों की रक्षा के लिए सुरक्षा कवर का उपयोग करना चाहिए. यह कवर महंगे नहीं होते और यदि खर्च कम करना हो तो पुराने कपड़े या प्लास्टिक भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं. यह कवर आंधी-तूफान, ओलावृष्टि, पाला या भारी बारिश से फसल को बचाने में मदद करते हैं. इसके अलावा, कीटों से बचाव के लिए पॉली टनल या प्लास्टिक की चादरें भी इस्तेमाल की जा सकती हैं.
मल्चिंग की तकनीक से होगा फायदालू के मौसम में फसलें झुलसने का खतरा होता है और इसके लिए मल्चिंग एक बेहतरीन उपाय है. किसान पुआल, पत्तियों या मल्च शीट का उपयोग कर सकते हैं. यह न केवल मिट्टी की नमी को बनाए रखता है बल्कि खरपतवार की वृद्धि को भी नियंत्रित करता है. इस तरह से फसल को लू, गर्मी और अत्यधिक बारिश से बचाया जा सकता है.
जल निकासी की सही व्यवस्था मॉनसून के दौरान अत्यधिक पानी की समस्या हो सकती है. जिससे फसलें सड़ने का खतरा बढ़ता है. इसके लिए खेतों में उचित जल निकासी की व्यवस्था करना बेहद जरूरी है. इसके अलावा गर्मी में फसल सूखने लगे तो ड्रिप सिंचाई प्रणाली का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह तकनीक पानी की सही मात्रा प्रदान करती है, जिससे फसल को सुखने से बचाया जा सकता है.
क्लाइमेट स्मार्ट फसलें चुनेंकृषि विज्ञान के विकास से अब ऐसी फसलें उपलब्ध हैं जो मौसम के अनुकूल होती हैं. ऐसे बीज जो सूखा, कीट, बाढ़ और लू के प्रतिरोधी होते हैं. अब बाजार में उपलब्ध हैं. हालांकि ये बीज थोड़े महंगे होते हैं. लेकिन इनसे किसान हर मौसम में उपज पा सकते हैं. इन बीजों के उपयोग से फसल की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती हैं.
Location :
Ganganagar,Rajasthan
First Published :
March 31, 2025, 20:23 IST
homerajasthan
गर्मी में लू के थपेड़ों से बचा सकती है यह टेक्निक, फसल में नहीं लगेगा झुलसा