This temple of Annapurna Mata of Ajmer is very unique, the idol of Mata can be seen through the unbroken flame, one attains happiness and prosperity.

Last Updated:February 17, 2025, 09:17 IST
Ajmer News: पुजारी विशाल पाराशर ने बताया कि पुराणों में मां अन्नपूर्णा को माता पार्वती का स्वरूप माना गया है. माता अन्नपूर्णा को अन्न की देवी भी कहा गया है. यानी, वे सृष्टि के जीवों के लिए अन्न और भोजन का प्रबं…और पढ़ेंX
प्राचीन अन्नपूर्णा माता का मंदिर
पुष्कर के पंचकुंड से आगे नागपहाड़ी पर अन्नपूर्णा माता का अति प्राचीन मंदिर मौजूद है. यहां पर घना जंगल भी है. इस चमत्कारी मंदिर के बारे में बहुत कम लोगों को पता है. इस दिव्य अन्नपूर्णा माता मंदिर में प्रतिमा के पास अखंड दीपक जलता रहता है. इसकी रोशनी में ही माता के दर्शन होते हैं.
पुजारी विशाल पाराशर ने बताया कि पुराणों में मां अन्नपूर्णा को माता पार्वती का स्वरूप माना गया है. माता अन्नपूर्णा को अन्न की देवी भी कहा गया है. यानी, वे सृष्टि के जीवों के लिए अन्न और भोजन का प्रबंधन करने वाली हैं. प्राचीन काल में एक बार भयंकर सूखा पड़ने पर भगवान महादेव ने सृष्टि कल्याण के लिए मां अन्नपूर्णा से अन्न की भिक्षा ली थी मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन मां अन्नपूर्णा ने महादेव को सृष्टि में जीव कल्याण के लिए अन्न की भिक्षा दी थी. यहीं पर पास में नीलकंठ महादेव और भीमा माई का भी प्राचीन मंदिर है जो कि बहुत शक्तिशाली मंदिर है . मान्यता है कि यहां दर्शन करने से सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती है.
सुख-समृद्धि प्राप्त होती पुष्कर की पहाड़ी पर स्थित अन्नपूर्णा माता के इस मंदिर में पूजा-अर्चना करने से विशेष सुख-समृद्धि प्राप्त होती है. यहां के महंत के अनुसार यह स्थान सतयुग कालीन माना जाता है. मंदिर में दैनिक पूजा-अर्चना नियत विधान से होती है. नवरात्र और पूर्णिमा के अवसर पर यहां विशेष पूजा-अर्चना होती है.
मंदिर जाने का ये एकमात्र रास्ताअजमेर से इस स्थान की दूरी 15 किमी और पुष्कर से 2 किमी की है. अजमेर बस स्टेंड और रेलवे स्टेशन से या पुष्कर से यहां प्राइवेट टैक्सी आदि से पहुंचा जा सकता है. वाहन पंचकुंड तक ही जा पाते हैं. आगे की यात्रा पैदल करनी होती है. माता का मंदिर यहां पहाड़ी पर करीब 200 मीटर चढ़ाई पर है. पहाड़ी इलाका और सघन जंगल होने के कारण यह क्षेत्र प्राकृतिक दृष्टि से काफी मनोरम लगता है.
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
February 17, 2025, 09:17 IST
homedharm
यहां पर घना जंगल भी है. इस चमत्कारी मंदिर के बारे में बहुत कम लोगों को पता है. इस दिव्य अन्नपूर्णा माता मंदिर में प्रतिमा के पास अखंड दीपक जलता रहता है, इसकी रोशनी में ही माता के दर्शन होते हैं.