Rajasthan
This time the echo of seven old stalwarts from Raj University will not | इस बार नहीं सुनाई देगी राज.विवि से निकले सात पुराने दिग्गजों की गूंज
जयपुरPublished: Dec 11, 2023 03:05:16 pm
मनीष यादव : विवि अध्यक्ष रहे, पहली बार जाएंगे सदन
कुछ के टिकट कटे, कुछ जीत नहीं पाए
राजस्थान विधानसभा में इस बार राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रह चुके सात पुराने दिग्गज नेताओं की गूंज सुनाई नहीं देगी। 70-80 और 90 के दशक में विवि की राजनीति कर चुके बड़े नेताओं में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से हनुमान बेनीवाल और भाजपा के कालीचरण सराफ सदन में पहुंचे हैं। जयपुर जिले की शाहपुरा सीट से कांग्रेस के टिकट पर मनीष यादव भारी मतों से विजयी होकर पहली बार सदन में जाएंगे।