सौभाग्य का प्रतीक है यह पेड़, इसके पत्ते त्वचा संबंधित बीमारियों का करती है नाश, सूजन और दर्द में भी कारगर

Last Updated:March 08, 2025, 14:47 IST
Mehndi Health Benefits: विवाह और त्योहारों में मेहंदी का अपना धार्मिक महत्व है. दुल्हन के हाथों में मेहंदी लगाना सौभाग्य और खुशहाली का प्रतीक मानी जाती है. इसे देवी लक्ष्मी और सौभाग्य की देवी के साथ जोड़ा जाता …और पढ़ेंX
मेहंदी का सेवन रक्त को शुद्ध करने में मदद करता है.
हाइलाइट्स
मेंहदी त्वचा की जलन और खुजली को कम करती है.मेंहदी का पेस्ट जोड़ों के दर्द और सूजन में राहत देता है.विवाह और त्योहारों में मेहंदी का धार्मिक महत्व है.
जयपुर. प्रकृति में ऐसे अनेकों पेड़ पौधे पाए जाते हैं, जो आयुर्वेद और धर्म दोनों में बहुत उपयोगी होते हैं. ऐसा ही एक अनोखा पेड़ है मेहंदी, अधिकांश लोग मानते हैं कि मेहंदी के पेड़ के पत्तों से हाथों के ऊपर लगाई जाने वाली पाउडर मेहंदी बनाई जाती है. लेकिन, इसके अलावा भी इसके अनेकों आयुर्वेदिक फायदे हैं. आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि मेहंदी का उपयोग पुराने समय से दादी- नानी के नुस्खे के तौर पर उपयोग में लाया जाता रहा है.
यह एक अनोखा वृक्ष है, त्योहारों में रौनक लाता है. यह धार्मिक दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है. शास्त्रों के अनुसार मेहंदी एक परिष्कृत औषधि है, इसका उपयोग विविध उद्देश्य जैसे प्रसादन सामग्री दवाइयां आदि में किया जाता है.
मेहंदी के आयुर्वेदिक फायदे
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि त्वचा और बालों के लिए मेहंदी का पत्ता बेहद फायदेमंद है. मेंहदी को त्वचा पर लगाने से ठंडक मिलती है. यह त्वचा की जलन या खुजली को कम करता है. इसके अलावा, मेहंदी का पेस्ट बालों में लगाने से बालों को मजबूत बनाने और उनकी सेहत सुधारने में मदद मिलती है. मेहंदी के सेवन से रक्त को शुद्ध करने में मदद मिलती है और यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में सहायक होता है. मेहंदी की पत्तियों का पेस्ट जोड़ों पर लगाने से दर्द में आराम मिलता है और सूजन कम होती है. इसके अलावा यह हड्डियों को भी मजबूत बनाने में मदद करता है. यह कई तरह की बीमारियों में फायदेमंद होती है.
मेहंदी के धार्मिक उपयोग
धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि विवाह और त्योहारों में मेहंदी का धार्मिक महत्व खासकर भारतीय संस्कृति में होता है. खासकर शादी समारोहों में दुल्हन के हाथों में मेहंदी लगाना एक पारंपरिक रिवाज है, जो सौभाग्य और खुशहाली का प्रतीक मानी जाती है. इसे देवी लक्ष्मी और सौभाग्य की देवी के साथ जोड़ा जाता है. पूजा पाठ धार्मिक अनुष्ठानों में भी मेहंदी का उपयोग किया जाता है. इसे पवित्र माना जाता है और कुछ स्थानों पर पूजा के समय मेहंदी के पत्तों का उपयोग किया जाता है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 08, 2025, 14:47 IST
homelifestyle
इस पेड़ के पत्ते में छिपा है जादुई गुण, त्वचा संबंधित बीमारियों का करती है नाश
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.