स्वतंत्रता दिवस: लाल किले में विशेष अतिथि बना राजस्थान का ये आदिवासी किसान, इसलिए मिला सम्मान

सिरोही. दिल्ली के लाल किले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में देशभर से कई वीआईपी शामिल हुए. इस समारोह में सिरोही जिले की एक आदिवासी प्रगतिशील किसान को ‘विशेष आमंत्रित अतिथि’ के रूप में आमंत्रित किया गया है. जिले के प्रगतिशील किसान खारा गांव निवासी गेनाराम गरासिया ने लाल किले में आययोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिरकत की. नीति आयोग द्वारा आबूरोड उपखंड अधिकारी के माध्यम से गेनाराम और उनकी पत्नी को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. किसान गेनाराम गरासिया ने बताया कि जब उन्हें इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया, तो उन्हें अपार खुशी हुई कि एक आम किसान को विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिला है. वह उनके गांव खारा के सभी निवासियों की तरफ से प्रशासन का आभार जताता हूं.
13 अगस्त को दिल्ली के लिए हुए थे रवानाबता दें कि गेनाराम गरासिया अपनी पत्नी के साथ 13 अगस्त को आबूरोड से बांद्रा गरीबरथ एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. दिल्ली पहुंचने पर, वे De Pavilion Hotel में ठहरे और राष्ट्रीय म्यूजियम, प्रधानमंत्री संग्रहालय, और दिल्ली गेट का भ्रमण किया. 14 अगस्त को उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की और राष्ट्रपति भवन के म्यूजियम का दौरा किया. वहीं आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गेनाराम गरासिया और उनकी पत्नी ने दिल्ली के लाल किले में आयोजित समारोह में भाग लिया.
गेनाराम ने आदिवासी गरासिया जनजाति की पारंपरिक वेशभूषा में समारोह में हिस्सा लिया, जो उनकी सांस्कृतिक पहचान और समृद्ध परंपराओं को दर्शाता है. गेनाराम गरासिया ने कहा कि ये न केवल गर्व का विषय था, बल्कि राजस्थान की प्रगतिशील कृषि प्रथाओं और सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करने का भी एक महत्वपूर्ण मौका था.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 12:51 IST