Rajasthan
साल में कुछ दिन मिलती है ये सब्जी, सूखने के बाद 200 गुना बढ़ जाते हैं दाम

दुकानदार श्याम अग्रवाल ने लोकल 18 को बताया कि बाजार में अभी फोफलिया 800 रुपए किलो बेची जा रही है. यह हरी सब्जी टिंडसी की होती है जो सूखने के बाद फोफलिया हो जाती है. यह टिंडसी को काटकर सुखाकर बनाई जाती है.