Rajasthan

This white karva reflects the relationship between mother-in-law and daughter-in-law, this special white karva is made from sugar syrup on the occasion of Karva Chauth.

भीलवाड़ा:- हिंदू धर्म में महिलाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक करवा चौथ का त्यौहार नजदीक आ चुका है. करवा चौथ के मौके पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और करवा चौथ के पर्व पर विवाहिताएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रखकर मिट्टी के करवें से पानी पीकर अपना व्रत खोलती हैं. मगर भीलवाड़ा में शक्कर की चाशनी से बनाएं करवे भी अपना विशेष महत्व रखते हैं. यह करवे महिलाएं अपनी सासू मां को ड्राई फ्रुट भरकर देकर अपनी और पति की लम्बी उम्र का आशीर्वाद मांगती हैं. कहीं ना कहीं यह शक्कर की चाशनी से बने करवे चौथ के मौके पर सासू मां और बहु रानी के अटूट रिश्ते को भी दर्शाता है. इन करवों में महिलाएं ड्राई फ्रुट भरकर अपनी सासू मां को देते हुए अपनी और पति की लम्बी उम्र मांगती हैं. इसके बाद यह शक्कर के करवे को टुकड़े-टुकड़े करके खाया जाता है. भीलवाड़ा में 40 सालों से यह करवे बनाए जाते हैं और करीब 8 से 10 हजार करवे बेचे जाते हैं.

10 हजार करीब बिक जाते हैं सफेद करवेशक्कर के करवे बनाने वाले दुकानदार विनोद अग्रवाल ने कहा कि करवा चौथ का पर्व विवाहिताओं के लिए बहुत खास है. हम यहां पर शक्कर से करवे बना रहे हैं, जिनकी मिट्टी के करवों के साथ करवा चौथ पर पूजा की जाती है. शक्कर के करवे बनाने के लिए पहले शक्कर की चाशनी बनाई जाती है, फिर लकड़ी के सांचे में डालकर इनको बनाया जाता है. पिछले 40 सालों से हम यह करवे बना रहे हैं और करीब 8 से 10 हजार करवे बना चुके हैं. इन करवों की यूपी और यहां की महिलाओं भी खरीदती हैं. इनको हम करवा चौथ के 10 से 15 दिन पहले ही बनाने लग जाते हैं, क्योंकि इनको बनाने में काफी समय लगता है.

ये भी पढ़ें:- Sikar News: परदेश कमाने रेलगाड़ी से गया था बेटा! अब एंबुलेंस में लौटा, जमीन रखी गिरवी…बकरियां बेंची, ऐसे पिता ने चुकाया बिल

सासू मां को तोहफे में सौपति है बहूवहीं करवा खरीदने आयी महिला मंजू दरक ने कहा कि मिट्टी के करवों के साथ ही शक्कर के करवे भी काफी मान्यता रखते हैं. शक्कर के करवे सासू मां को दिए जाते हैं और पति की लम्बी उम्र का आशीर्वाद मांगती हैं. इससे पहले कथा सुनकर करवे की पूजा की जाती है. इन शक्कर के करवों को बाद में टुकड़े करके खाया जाता है. करवा चौथ पर इन शक्कर के करवे का भी बहुत महत्व रहता है. यह करवे सासू मां और बहु रानी के रिश्ते को मजबूत और अटल बनता है.

Tags: Bhilwara news, Karva Chauth, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 14:27 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj