Rajasthan Assembly Elections 2023: BJP candidates in Dantaramgarh and | Rajasthan Election 2023: इन दो विधानसभा सीटों को माना जाता है कांग्रेस का गढ़, क्या इस बार खिलेगा कमल, देखें ये रिपोर्ट

जयपुरPublished: Oct 10, 2023 01:19:36 pm
राजस्थान में आगामी 23 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सीकर जिले में कांग्रेस के गढ़ दांतारामगढ़ और फतेहपुर सीट पर अपनी चुनावी प्रतिष्ठा कायम करने के लिए चुनाव घोषणा के दिन जारी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची में ही इन दोनों सीटों पर उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतार दिए हैं।
सीकर। राजस्थान में आगामी 23 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सीकर जिले में कांग्रेस के गढ़ दांतारामगढ़ और फतेहपुर सीट पर अपनी चुनावी प्रतिष्ठा कायम करने के लिए चुनाव घोषणा के दिन जारी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची में ही इन दोनों सीटों पर उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतार दिए हैं। हालांकि इस बार चुनाव में सीकर में भाजपा और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के बीच गठबंधन की चर्चा थी, लेकिन भाजपा ने उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची में जाहिर कर दिया कि बिना गठजोड़ के ही वह कांग्रेस के इन परम्परागत सीटों पर फतेह करने उतरेगी।