इस सर्दियां कोहरे की वजह से नहीं लेट होगी ट्रेन, रेलवे को मिलेगा ‘जादुई यंत्र’, चीर देगी कोहरे का सीना!

भारत में ज्यादातर लोग ट्रेवल के लिए ट्रेन पर निर्भर करते हैं. जहां ये ट्रेन काफी सुविधाजनक होती है वहीं इसके फैले नेटवर्क की वजह से लोग आसानी से एक से दूसरे जगह चले जाते हैं. हालांकि, सर्दियों के मौसम में इंडियन रेलवे के सामने एक अजीब सी दिक्कत आ जाती है. हर साल सर्दियों में पूरे भारत में कई ट्रेनें लेट हो जाती हैं. इसकी वजह बनता है कोहरा.
जी हां, सर्दियों में पड़ने वाले कोहरे की वजह से ट्रेन की विजिब्लिटी पर असर पड़ता है. इसके कारण ट्रेन लेट होने लगती है. सुपरफास्ट ट्रेनों की स्पीड भी हादसे के डर से घटा दी जाती है. एक ट्रेन के लेट होने का असर बाकी की ट्रेनों पर भी पड़ता है और इस तरह एक के बाद एक कई ट्रेनें लेट हो जाती है. हालांकि, इस साल यात्रियों को ऐसी असुविधा ना हो, इसके लिए इंडियन रेलवे ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है.
मिलेगा फोग डिवाइसइस साल सर्दियों में लोको पायलट को कोहरे की वजह से देखने में दिक्कत ना हो, इसके लिए रेलवे को फोग डिवाइज दिए गए हैं. ये डिवाइस घने कोहरे में लोको पायलट की मदद करता है. लोको पायलट को आगे साफ़ दिखाई दे, इसकी गारंटी ये डिवाइस लेता है. उत्तर-पश्चिम रेलवे मंडल को फोग डिवाइस की सप्लाई शुरू कर दी गई है.
ऐसे करता है कामये जादुई डिवाइस लोको पायलट के लिए बड़ा उपयोगी होता है. ये आगे आने वाले सिग्नल की सूचना पहले ही दे देता है. कई मीटर पहले ही सूचित हो जाने पर गाड़ी की गति को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. इस डिवाइस की वजह से ट्रेन अपनी स्पीड मेंटेन कर पाएगा. मालगाड़ी के लिए भी कोहरे में मदद के लिए रेलवे ट्रैक्स पर रेडियम की स्ट्रिप लगाई जाएगी. ताकि धुंध में भी गाड़ी आराम से चलाई जा सके.
Tags: Foggy weather, Goods trains, Indian Railway news, Indian Railways, Jaipur news
FIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 12:55 IST