Entertainment
पंकज त्रिपाठी की वो 6 फिल्में, जिनकी सैलाब में डूब गया था बॉक्स ऑफिस, दूसरी वाली को आज भी खतरनाक मानते हैं लोग
03
गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012): यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी, जिसे दो भागों में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. इस फिल्म की कहानी झारखंड के धनबाद के कोयला माफियों पर बेस्ड थी. यही वो फिल्म थी, जिसने पंकज त्रिपाठी को रातोंरात मशहूर बना दिया था. इस फिल्म में पंकज के अलावा मनोज बाजपेयी, ऋचा चड्डा, रीमा सेन, पीयूष मिश्रा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, विनीत कुमार सिंह, पंकज त्रिपाठी, हुमा कुरैशी, अनुरीता झा और तिग्मांशु धूलिया जैसे कलाकारों की टोली साथ नजर आई थी. यह फिल्म रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी.