गुलाबी नगरी पर ‘काली नजर’ डालने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने धड़ाधड़ पकड़े 25 हिस्ट्रीशीटर, यह है बड़ी वजह

जयपुरः (रिपोर्टः विष्णु शर्मा) राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस एक्शन मोड में नजर आई. मजह तीन महीने के भीतर ही 25 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. ऑपरेशन हाईड आउट के तहत पुलिस लगातार बदमाशों की धरपकड़ कर रही है. हत्या, हत्या के प्रयास, एक्सटॉर्शन समेत अन्य मामलों में फरार चल रहे बदमाशों की पुलिस ने लिस्ट तैयार की है. तीन से ज्यादा एफआईआर वालें बदमाशों के खिलाफ भी पुलिस का एक्शन आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा.
जयपुर में क्राइम कंट्रोल के लिए जयपुर कमिश्नरेट के पश्चिम जिले में स्पेशल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. राजधानी के पश्चिम जिले में चलाए गए ऑपरेशन हाईड आउट के तहत पुलिस ने 25 हार्डकोर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी अमित कुमार बुढानिया के निर्देशन में चला ऑपरेशन हाईड आउट सर्च में 3 महीने के भीतर 25 बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं. स्पेशल ऑपरेशन में दो तरह से बदमाशों का डाटा बेस तैयार किया गया है.
हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, एक्सटॉर्शन और लूट, डकैती में वांटेड बदमाशों का डाटा बेस तैयार किया गया. इसके अलावा ऐसे बदमाशों का भी डाटा बेस किया गया है, जिन पर तीन से ज्यादा केस दर्ज हैं और किसी अन्य प्रकरण में भी फरार हैं. पश्चिम जिले में थाना स्तर और जिला स्तर पर बनाई गई स्पेशल ऑपरेशन पुलिस टीम इस काम को अंजाम दे रही है.
बता दें कि आने वाले दिनों में राजस्थान में राइजिंग समिट होने वाला है. जिसमें देश-दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. साथ ही प्रदेश को बड़े निवेश मिलेंगे. इसके मद्देनजर पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी है. जिससे कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार से शांति भंग न हो सके. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में पुलिस सख्त कदम उठाते हुए अन्य बदमाशों को भी पकड़ने की तैयारी में है.
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 14:57 IST