Rajasthan

Three bridges will be built on NH 52 at a cost of 255 crores, this national highway connects Punjab, Rajasthan and Karnataka

जयपुर:- NH 52 पर यात्रियों की सुविधा और दुर्घटना रोकने के लिए नए निर्माण कार्य हो रहे हैं. NH52 पर जयपुर ग्रामीण के चौमूं से भोजलावा-अनंतपुरा को जोड़ने वाली कट पर NHAI ने पुल निर्माण का काम शुरू कर दिया है. इससे कट पर होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगने से आसपास के लोगों को भी राहत मिलेगी. जानकारी के अनुसार पुल 1 साल में बनकर पूरा हो जाएगा. निर्माण जल्दी हो सके इसके लिए मुख्य सड़क के दोनों तरफ सर्विस रोड लगभग बनकर तैयार है. सर्विस रोड शुरू होते ही पुल निर्माण में और गति आएगी.

तीन पुलों की कुल लागत राशि 255 करोड़आपको बता दें कि 2012 में बाइपास बनने के बाद भोजलावा कट पर हुए दुर्घटना में कई व्यक्ति जान गवां चुके हैं. स्थानीय लोग इसका लगातार विरोध कर रहे थे. इसके बाद अब NH52 पर पुल निर्माण का काम शुरू कर दिया है. करीब 40 करोड़ रुपए की लागत से यह पुल बनाया जाएगा. इसकी लंबाई 700 मीटर तथा 20 फीट ऊंचाई रहेगी. इसके अलावा जयपुर ग्रामीण के हाड़ौता व उदयपुरिया कट पर भी पुल बनाए जाएंगे. तीनों पुल निर्माण के लिए 255 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ है.

ये भी पढ़ें:- झड़ते बालों का रामबाण इलाज है ये खट्टा फल, 60 की उम्र में भी शरीर रहेगा फूर्तिला! औषधीय गुणों की पूरी खान

उत्तर से दक्षिण राज्यों का कनेक्टिंग लिंक है NH52NH 52 भारत के प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों में से एक है. यह उत्तर में पंजाब के संगरूर से शुरू होकर दक्षिण में कर्नाटक के अंकोला तक जाता है. यह राष्ट्रीय राजमार्ग पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक को आपस में जोड़ता है. इसकी कुल लंबाई 2,317 किलोमीटर है. राजस्थान में यह राजगढ़, चूरू, रामगढ़, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, सीकर, पलसाना, रींगस, चौमू, जयपुर, बरौनी, टोंक, बूँदी, कोटा, झालावाड़, अकलेरा से होकर गुजरता है.

Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 12:45 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj