Pali Viral Wedding Video | Groom Unique Entry Pali | Rajasthan Wedding News | Pali Shaadi Viral

Last Updated:December 03, 2025, 09:04 IST
Pali Viral Wedding Video: पाली की एक शादी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है, जहां दूल्हे ने एंट्री के दौरान ऐसा अनोखा कदम उठाया कि सभी लोग हैरान रह गए. मेहमानों ने तालियों से स्वागत किया और माहौल उत्साह से भर गया. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को दूल्हे का अंदाज़ बेहद पसंद आ रहा है.
पाली. नेवी में देश की सुरक्षा का काम करने वाले पाली के कृष्णकांत जिनका विवाह जब हुआ तो एक ऐसी पहल उनके द्वारा की गई कि शादी समारोह के बीच हर कोई तालिया बजाने लगा. अक्सर दहेज की लालच में बहुओं की हत्या करने जैसे मामलो के बीच जब दुल्हे ने शादी में हजारो रूपए ठुकराकर केवल शगुन के तौर पर 101 लिए तो हर कोई हैरान रह गया. दुल्हे की एक बात जो हर दिल को छू गई. पैसे लौटाते हुए कहा कि मुझे दुल्हन मिल गई पैसे तो मैं कमा लूंगा. दूल्हे के इन विचारों ने सभी का दिल जीतने का काम किया.
पाली जिले के सोजतरोड के शास्त्री नगर में रहने वाले उमेश कुमार बड़गुर्जर के बेटे कृष्णकांत की शादी पाली के इंद्रा कॉलोनी किसान केसरी गार्डन में पाली के धानमंडी क्षेत्र में रहने वाले इन्द्रचंद राखेचा की बेटी हर्षिता से हुई. शाम को दुल्हन पक्ष की ओर से दहेज के रुपए में दूल्हा पक्ष को 71 हजार 101 रुपए नकद दिए गए थे.
हजारो रूपए लौटाकर लिए केवल 101 रूपए पाली में एक दूल्हे ने शादी में मिलने वाली नेक के रुपए लौटा दिए. शगुन के तौर पर केवल 101 रुपए ही लिए.मामला शहर के में शादी का है. दूल्हा कृष्णकांत नेवी में पोस्टेड हैं. इस नेक में उन्हें 71 हजार रुपए दिए गए, जो लौटा दिए. वे बोले- पढ़ी-लिखी दुल्हन मिली हैं. रुपए तो मैं कमा लूंगा. दूल्हे के ये विचार सुन मौके पर मौजूद पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज के लोगों ने दूल्हे और उसके परिवार की सराहना की. दुल्हन हर्षिता LLB की पढ़ाई कर रही है.
बेटे पहल से पिता का सिर गर्व से हुआ ऊंचा दुल्हे ने नेक में मिले रुपए वापस लौटाने को लेकर अपने पिता उमेश कुमार से चर्चा की. बेटे के यह शब्द सुनकर पिता उमेश कुमार खासे खुश हुए . बोले कि यह रुपए तुम अपने हाथ से ही लौटाओ. इस पर उसने दुल्हन हर्षिता के पिता इंद्रचंद को रुपए वापस लौटाए और नेक के रुपए में महज 101 रुपए रखे. समाज सुधार में दूल्हे की यह सोच देखकर मौके पर मौजूद समाज के लोगों ने सराहना की ओर दूल्हे और उसके पिता की पीठ थपथपाई.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
First Published :
December 03, 2025, 09:04 IST
homerajasthan
तालियों की गड़गड़ाहट में डूबी ये शादी, दूल्हे के अनोखे अंदाज़ ने जीत लिया दिल



