Three miscreants who dragged a retired elderly teacher and broke the | रिटायर्ड बुजुर्ग शिक्षिका को घसीटकर चेन तोड़ने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

जयपुरPublished: Dec 31, 2023 09:47:04 pm
जयपुर। चित्रकूट थाना पुलिस ने एक सप्ताह पहले रिटायर्ड बुजुर्ग शिक्षिका को घसीटकर मंगलसूत्र तोड़ने के मामले में रविवार को तीन बदमाशों को दबोच लिया।
रिटायर्ड बुजुर्ग शिक्षिका को घसीटकर चेन तोड़ने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
जयपुर। चित्रकूट थाना पुलिस ने एक सप्ताह पहले रिटायर्ड बुजुर्ग शिक्षिका को घसीटकर मंगलसूत्र तोड़ने के मामले में रविवार को तीन बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने वारदात के बाद फरार होने के लिए काम में लिए गई चौपहिया वाहन को भी बरामद कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि गिरोह शहर के अलग-अलग थाना इलाके से पहले बाइक चोरी करते हैं और बाद में उसी बाइक से लूट की वारदात को अंजाम देते है। पुलिस पकड़े हुए बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संजय सिंह चौहान उर्फ आलू करणी विहार, वसीम कुरैशी एमडी रोड सांगानेरी गेट व सुरेन्द्र सिंह अमरनाथजी की बगीची आदर्श नगर के रहने वाले हैं। पुलिस आरोपियों से मंगलसूत्र के संबंध में पूछताछ कर रही है।