Three Vicious Nakabjan Arrested For Stealing In School – स्कूल में चोरी करने वाले तीन शातिर नकबजन गिरफ्तार

गलता गेट थाना पुलिस की कार्रवाई

गलता गेट थाना पुलिस ने एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के तीन सीपीयू, 2 एलेईडी, 2 की बोर्ड, 5 डाटा केबल सहित अन्य सामान बरामद किया हैं।
डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि 25 अगस्त को परिवादी अर्जुन नगर टोक फाटक महेश नगर हाल प्रिसिंपल चिनार एकेडमी सैकण्डरी स्कूल निवासी राकेश गरानीया ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि उनके विद्यालय प्रागंण में 25 अगस्त को सुबह चार बजे एक चोर दीवार फांद कर घुस गया जो कि विद्यालय भवन की खिड़की काटकर भवन में दाखिल हो गया। उसने कम्प्यूटर कक्षा का ताला तोड़कर कम्प्यूटर साम्रगी जिसमें पांच कम्प्यूटर हमारे लैब से उठा ले गया। इस दौरान उसने सीसीटीवी कैमरो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। फिर भी एक कैमरे में उसकी वीडिया फुटेज आ गई है। जाते समय वह विद्यालय प्रागंण में नगर निगम जयपुर का तारों का बडंल जो कि रखा हुआ था वह भी उठा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर एसीपी सुनील प्रसाद शर्मा, थानाप्रभारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने कार्रवाई करते हुए रहीम नगर बास बदनपुरा गलता गेट निवासी मोहम्मद जोनी को गिरफ्तार कर लिया।
इस तरह करते थे वारदात
पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहम्मद जोनी नशा करने का आदि है जो रात में सूने मकान, ऑफिस में घुस जाता है और मकान व ऑफिस में पड़े सामान को चुरा लेते हैं। चोरी शुदा सामान को औने पौने दाम में बेचकर अपने महंगे शौक और नशे की लत को पूरा करते हैं।
Show More