Tibetan refugees welcomed the grand Ram temple in Alwar, worshiped in Tibet market with proper rituals – News18 हिंदी
पीयूष पाठक/अलवर:- अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के इंतजार की घड़ियां अब समाप्त हो गई. अलवर जिले के हर समाज और वर्ग में उल्लास का माहौल है. इसके तहत अलवर शहर सहित गांव ढाणी भी दिवाली के माहौल की तरह सज गए हैं. इसी कड़ी में अलवर के तिब्बती मार्केट में भी राम भक्ति का एक अनोखा नजारा देखने को मिला. अलवर जिले में पहली बार तिब्बत मार्केट में तिब्बत संगठन द्वारा अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के अलौकिक अवसर पर राम जी की प्राण प्रतिष्ठा की गई है, जो अपने आप में बहुत खास है.
हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई स्थापना
अलवर जिले में सबसे खास बात यह है कि तिब्बती समुदाय द्वारा यहां विशेष हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कर पूजा अर्चना की गई. इसके पीछे मुख्य उद्देश्य यह है कि जो व्यक्ति अयोध्या में नहीं जा सकते, वह अलवर के तिब्बत बाजार में भगवान राम के दर्शन कर सकते हैं. पूरे देश में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की बहार ऐसी चली कि घर से लेकर बाजार तक माहौल राममय हो चुका है. श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन घर-घर में दीपावली मनाई गई. खुशियों के दीप लगाए गए, रोशनी से उल्लास का माहौल हुआ.
नोट:- फरिश्ता बनकर आया और बचा ली जान, ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे कर्मचारी ने यात्री को बचाया
अलवर में ही होंगे श्रीराम के दर्शन
अलवर शहर के तिब्बत मार्केट की प्रधान फुरर्मू लामू का कहना है कि आज अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. वैसे तो हम वहां नहीं जा सकते हैं, लेकिन आज इस शुभ दिन के अवसर पर हम अलवर शहर निवासी और तिब्बती व्यावसायिक लोगों के संयुक्त तत्वाधान में तिब्बत मार्केट में भगवान श्री राम की मूर्ति की स्थापना की गई है. इस दिन को हम तिब्बती मार्केट में काफी उल्लास के साथ मना रहे हैं. इसमें खास बात यह है कि तिब्बती व्यावसायिक द्वारा हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार भगवान राम की मूर्ति स्थापना की गई. इसमें हमने एक संदेश भी दिया है कि जो व्यक्ति अलवर से अयोध्या नहीं जा सकते हैं, वह तिब्बती मार्केट में भगवान श्री राम के दर्शन कर सकते हैं.
.
Tags: Alwar News, Ayodhya ram mandir, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 20:36 IST